ब्रेकिंग न्यूज़

 जनदर्शन में कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. ने सुनी आम जनों की समस्याएं

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

अधिकारियों को दिये शीघ्र निराकरण करने के निर्देश
 
बलरामपुर : शासन के मंशानुरूप आमजनों के समस्याओं का प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को कलेक्टर जनदर्शन का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभा कक्ष में आयोजित जनदर्शन में 18 आवेदन प्राप्त हुए हैं। कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रेना जमील ने संबंधित अधिकारियों से प्राप्त आवेदनों पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए प्राप्त शिकायतों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये।
 
जनदर्शन में कुल 18 मांग व शिकायत के सम्बन्ध में आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें ग्राम पकराड़ी निवासी बालकेश्वर द्वारा वन भूमि पट्टा प्रदाय करने, ग्राम आसनपानी निवासी रामसाय द्वारा सांप काटने पर मुआवजा राशि प्रदान करने, ग्राम सेमरवा निवासी संजय कुमार यादव शासन द्वारा नक्सली पुनर्वास नीति के तहत भू-खण्ड प्रदान करने, ग्राम वाड्रफनगर निवासी अशोक कुमार कुशवाहा के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय वाड्रफनगर के द्वारा डायवर्सन के संबंध में, ग्राम दोहना निवासी ज्योति किरण के द्वारा भू-अभिलेख दूरूस्त करने, ग्राम तालकेश्वरपुर निवासी बृजलाल के द्वारा भूमि विवाद के संबंध में, ग्राम पतराटोली के फूलसाय के द्वारा जमीन दिलाने, ग्राम परसागुड़ी निवासी जमीरसाय के द्वारा फौती में नाम छुट जाने, ग्राम जाबर निवासी धुरनी देवी ने अनावेदक द्वारा धमकी एवं पेड़ काटने के संबंध में, ग्राम बरती खुर्द निवासी पूजा शर्मा के द्वारा ए.पी.एल. राशन कार्ड से बी.पी.एल. राशनकार्ड बनवाने के संबंध में, ग्राम जाबर निवासी क्रेसेनासिया टोप्पो के द्वारा विभागीय पदोन्नति प्राथमिक शाला जाबर खाड़ में प्रधान पाठक के पद पर किये जाने बाबत्, ग्राम पेण्डारी निवासी श्रवण सिंह को भूमि पर कब्जा दिलाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किये गये थे। प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. ने संबंधित अधिकारियों को  आवश्यक कार्यवाही करते हुए निर्धारित समय-सीमा में निराकरण के निर्देश दिए।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook