ब्रेकिंग न्यूज़

 बेसिक स्कूल मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह का किया गया अंतिम रिहर्सल

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

कलेक्टर एवं एसपी ने अंतिम रिहर्सल का किया मुआयना, दिए आवश्यक निर्देश
 
बेमेतरा : जिला मुख्यालय बेमेतरा के ऐतिहासिक बेसिक स्कूल मैदान में राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को गरिमापूर्ण मनाने के लिए आज सुबह 09ः00 बजे गणतंत्र दिवस की तैयारी का अंतिम रिहर्सल किया गया। इस दौरान कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने परेड की सलामी ली और अंतिम रिहर्सल का मुआयना किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने समारोह स्थल में मंच व्यवस्था, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों एवं पत्रकारों के लिए बैठक व्यवस्था, साउण्ड, पानी, बिजली, साफ-सफाई, वाहन पार्किंग, प्रवेश द्वार, परेड, पेयजल, यातायात, पंडाल आदि की व्यवस्था का जायजा लिया। आज के अंतिम रिहर्सल में पुलिस अधीक्षक श्री आई. कल्याण एलिसेला, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती लीना मण्डावी, अपर कलेक्टर श्री अनिल बाजपेयी, एसडीएम सुश्री सुरुचि सिंह, जिला नगर सेनानी अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर प्रवीण तिवारी, भूपेन्द्र जोशी, जिला स्तरीय अधिकारी सहित पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
 
 
रिहर्सल के दौरान स्कूली बच्चों द्वारा सुन्दर और आकर्षक प्रस्तुति दी गई जिसका सभी अधिकारियों ने सराहना की और स्कूली बच्चों का उत्साह वर्धन किया। पुलिस अधीक्षक ने भी समारोह स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को तैयारी के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। समारोह में मुख्य अतिथि के द्वारा संदेश का वाचन किया जाएगा साथ ही पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को सम्मानित किया जायेगा।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook