ब्रेकिंग न्यूज़

 प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना से शकील हुआ आत्मनिर्भर

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा


बेमेतरा : शकील खान पिता श्री मुल्तजीम बेग निवासी वार्ड नं. 17 नयापारा बेमेतरा, जिला-बेमेतरा (छ.ग.) का निवासी है। श्री शकील खान को प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर निधि स्वनिधी योजना अंतर्गत केनरा बैंक शाखा बेमेतरा से प्रथम किस्त के रूप में 10 हजार रु. का ऋण प्राप्त हुआ था, जिसका वे नियमित रूप से भुगतान कर चुके हैं और वर्तमान में द्वितीय किस्त 20 हजार रुपये ऋण प्राप्त कर चुके हैं।
 
 
ऐसे में दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन कार्यालय सिटी मिशन प्रबंधन इकाई-बेमेतरा नगर पालिका परिषद बेमेतरा के सामुदायिक संगठक से स्ट्रीट वेंडर्स के लिए चलाए जा रहे विशेष कार्यक्रम प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना की जानकारी प्राप्त हुई। शकील खान द्वारा कार्यालय पहुँचकर ऑनलाईन आवेदन किया गया तथा शीघ्र ही केनरा बैंक शाखा बेमेतरा से प्रथम किस्त के रूप में दस हजार रुपये का ऋण प्राप्त हुआ। ऋण की चुकौती 12 मासिक किस्तों में शकील खान द्वारा नियमित रूप से कर दिया गया, जिस पर उन्हें ब्याज अनुदान प्राप्त हुआ। शकील खान को सिटी मिशन प्रबंधन इकाई एवं केनरा बैंक द्वारा डिजिटल ट्रांजेक्शन की जानकारी एवं प्रशिक्षण प्राप्त हुआ। डिजिटल लेन-देन करने से उन्हें प्रतिमाह 100 अतिरिक्त कैशबैक प्राप्त हुआ। साथ ही प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत बीमा कराया गया। वर्तमान में शकील के द्वारा योजना की द्वितीय किस्त बीस हजार रुपये केनरा बैंक शाखा-बेमेतरा से प्राप्त हो चुका है, जिनका वे नियमित रूप से भुगतान कर रहे हैं।
शकील खान कहते है कि ‘‘प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना’’ एक बहुत ही अच्छी और जनहितैषी योजना है। इस योजना ने उन्हें सही वक्त पर सहारा दिया है, ऋण से प्राप्त राशि से व्यवसाय पुनः संचालित कर आत्मनिर्भर हो सके हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना का लाभ प्राप्त हुआ है, प्रधानमंत्री जन-धन योजना अंतर्गत खाता खोला गया है तथा कोरोना महामारी के चलते प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन भी उनके परिवार को प्राप्त हुआ है, मुफ्त इलाज हेतु आयुष्मान कार्ड भी बना हुआ है। उन्होंने अपने एक बच्चे का दाखिला शासकीय सीबीएसई स्कूल में करवाया है। शकील खान ने उक्त कल्याणकारी योजनाओं के लिए शासन-प्रशासन का हृदय से आभार व्यक्त किया है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook