प्रॉपर्टी टैक्स के उचित मूल्यांकन के लिए रैंडम चेकिंग करें ताकि सही आंकलन से रिवेन्यू का प्रतिशत बढ़े -डॉ तंबोली
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
*-ऑनलाईन सिस्टम डेव्हलप करने पर दिया जोर*
*- अलग-अलग साइज के हों प्लाट ताकि सभी आय वर्ग के लोग अपना घर बना सकें*
दुर्ग : आज कलेक्ट्रेट सभागार में संचालक डॉ तंबोली अय्याज फकीरभाई नगरीय प्रशासन एवं विकास की अध्यक्षता में नगर निगम के आयुक्तों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रॉपर्टी टैक्स वसूली, राजस्व वसूली, भवन अनुज्ञा, नीलामी, दरों में परिवर्तन अधोसंरचना संबंधित निर्माण कार्य को लेकर सघन चर्चा की गई। इस अवसर पर डॉ तंबोली ने रेवेन्यू का प्रतिशत बढ़ाने के लिए व्यावहारिक समाधान को अपनी कार्यशैली में लाने की बात पर जोर दिया। उन्होंने समस्या के निदान के लिए समस्या का कारण जानने और उसके विकल्प तलाशने की बात कही। नागरिक सुविधा के दृष्टिकोण से ऑनलाइन सिस्टम डेवेलप करने की बात भी कही ताकि नागरिक घर बैठे ही सुविधाओं का लाभ ले सके। उन्होंने जर्जर हो चुके दुकानों के लीज़ को रिन्यूअल ना करने के आदेश भी संबंधित अधिकारियों को दिए।