ब्रेकिंग न्यूज़

विभागीय अधिकारियों को दुर्घटना रोकने आवश्यक कार्य योजना बनाने के दिए निर्देश

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

सूरजपुर : कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा ने प्रतापपुर ब्लॉक के ब्लैक स्पॉट घाट पेंडारी पहुंचकर दुर्घटना जनित स्थल का अवलोकन कर विभागीय अधिकारियों को दुर्घटना रोकने आवश्यक कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। वर्तमान में घाट पेंडारी  में लोक निर्माण विभाग सूरजपुर द्वारा रिटेनिंग वॉल का निर्माण किया जा रहा है। रिटेनिंग  वॉल  के बन जाने से घाट पेंडारी पर हो रही दुर्घटना में कमी आएगी।

लोक निर्माण विभाग वाड्रफनगर द्वारा बताया गया कि इस मार्ग को केंद्रीय सड़क निधि अंतर्गत प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजी गई है जिससे घाट पेंडारी में घाट कटिंग एवं फिलिंग का प्रावधान कर कोड्रियेंट मिलाते हुए रोड कैरिजवे 7 मीटर से 10 मीटर कैरिजवे किया जाएगा। जिससे घाट पर हो रहे दुर्घटना में कमी आएगी। उन्होंने बताया कि इस मार्ग में पडने वाले वन परिक्षेत्र का वन व्यवर्तन कराकर कार्य किया जाएगा। साथ ही अंबिकापुर बनारस मार्ग का सीजी आरआइओसीएल योजना अंतर्गत लोक निर्माण विभाग वाड्रफनगर द्वारा 17.40 किलोमीटर नवीनीकरण कार्य कराया जा रहा है जिसे मार्च 2023 तक पूर्ण करा लिया जाएगा।

कलेक्टर ने अंबिकापुर बनारस पोड़ी मोड़ मार्ग पर बन रहे नाली निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने समय अवधि में नाली निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि अंबिकापुर बनारस पोड़ी मोड़ मार्ग  में बरसात के दिनों में पानी निकासी नहीं होने के कारण मार्ग में पानी भर जाता था जिससे पानी निकासी हेतु आरसीसी नाली निर्माण किया जा रहा है जिससे  बरसात के दिनों में पानी का जमाव नहीं होगा।

इस दौरान एसडीएम श्रीमती दीपिका नेताम, लोक निर्माण विभाग कार्यपालन अभियंता श्री महादेव लहरें, एसडीओ श्री राजीव वर्मा, लोक निर्माण विभाग वाड्राफनगर के उप अभियंता,

जिला कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री चंद्रबेस सिसोदिया, खाद्य अधिकारी श्री विजय किरण, डीआरसीएस जी एस शर्मा, तहसीलदार श्री प्रतीक जायसवाल, बैंक नोडल अधिकारी श्रीरामचंद्र ठाकुर, सीईओ जनपद पंचायत मोहम्मद निजामुद्दीन एवं अन्य उपस्थित रहे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook