ब्रेकिंग न्यूज़

 कलेक्टर ने किया चाचीडंड पीडीएस दुकान का औचक निरीक्षण

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

वितरण किए जा रहे खाद्यान्न सामग्री बारीकी से जांच, गुणवत्ता युक्त चावल वितरण करने के दिए निर्देश

खाद्य अधिकारी को गुणवत्ता की जांच हेतु समिति गठित करने एवं स्टेट वेयरहाउस के अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

सूरजपुर : कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा ने प्रतापपुर ब्लॉक के ग्राम चाचीडंड में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर ही पहुंच कर चावल, शक्कर, चना, नमक आदि खाद्यान्न सामग्री लेने आए ग्रामीणों से वार्ता कर जानकारी ली। उन्होंने स्टॉक पंजी, खाद्यान्न सामग्री देयक पंजी, चावल की गुणवत्ता की बारीकी से जांच की गुणवत्ता युक्त चावल नहीं मिलने पर नाराजगी व्यक्त की एवं खाद्य अधिकारी को चावल के गुणवत्ता हेतु जांच समिति गठित करने एवं स्टेट वेयरहाउस के अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
 
कलेक्टर ने राशन कार्ड का विवरण का अवलोकन किया एवं राशन वितरण प्रभारी को प्रदाय किए जा रहे चावल, शक्कर, नमक, चना आदि के मात्रा को राशन कार्ड में तत्काल प्रविष्टि करने के निर्देश दिए तथा खाद्यान्न सामग्री लेने आए ग्रामीण जनों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
 
 
इस दौरान एसडीएम श्रीमती दीपिका नेताम, जिला कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री चंद्रबेस सिसोदिया, खाद्य अधिकारी श्री विजय किरण, डीआरसीएस जी एस शर्मा, तहसीलदार श्री प्रतीक जायसवाल, बैंक नोडल अधिकारी श्रीरामचंद्र ठाकुर सीईओ जनपद पंचायत मोहम्मद निजामुद्दीन एवं अन्य उपस्थित रहे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook