ब्रेकिंग न्यूज़

 अब तक 57 हज़ार से अधिक किसानों से 2 लाख 29 हजार 327 मेट्रिक टन धान की ख़रीदी

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

एक लाख 62 हजार 700 मेट्रिक टन से ज्यादा धान का उठाव हुआ

महासमुंद : जिलें में किसानो से धान उपार्जन किये जाने का कार्य द्रुत गति से चल रहा है । किसान से धान का ख़रीदी सुगमता पूर्वक उपार्जन केंद्रो में कर रहे है। अधिकारियों ने बताया कि जिले में आज तक 57 हज़ार किसानों से आज तक 2 लाख 29 हजार 327 मेट्रिक टन का धान उपार्जन किया जा चुका है। जिसमें से एक लाख 62 हजार 734 मेट्रिक टन धान का उठाव भी हो चुका है। जिला खाद्य अधिकारी श्री अजय यादव ने बताया कि अब तक 2 लाख 20 हजार 67 मेट्रिक टन डिलीवरी ऑर्डर (डीओ) जारी किया जा चुका है।
 
 
उन्होंने बताया कि महासमुंद जिला पूरे छत्तीसगढ़ में धान खरीदी में पहले स्थान पर है। अब तक जिले में धान खरीदी लक्ष्य के विरूद्ध लगभग 27 प्रतिशत से अधिक हो चुकी है। सभी उपार्जन केंद्रों का भौतिक सत्यापन ऑनलाइन एप्प के माध्यम से किया जा रहा है। प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को धान उपार्जन केंद्र का भौतिक सत्यापन शासन के दिशा-निर्देश के अनुरूप किया जा रहा है। सीमावर्ती इलाकों में अवैध धान परिवहन और संग्रहण पर सख्ती से रोक लगी है। संबंधित तहसीलदार व अनुविभागीय अधिकारी औचक निरीक्षण कर रहे हैं।  

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook