ब्रेकिंग न्यूज़

मैनुअल जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र को ऑनलाईन दर्ज कर डिजिटल प्रमाण पत्र प्रदाय करने हेतु दिशा निर्देश जारी

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

कोरिया  : जिला रजिस्टार (जन्म-मृत्यु) एवं जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी ने बताया कि मैनुअन जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र को ऑनलाईन दर्ज कर डिजिटल प्रमाण पत्र प्रदाय करने हेतु आर्थिक एवं सांख्यिकी संचालनालय छत्तीसगढ़ के द्वारा एवं भारत के महारजिस्ट्रार कार्याजय दिल्ली के वेब पोर्टल में वर्ष 2014 एवं इसके पूर्व जारी हुए ऑफलाईन जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र को ऑनलाईन जारी करने का विकल्प दिया गया है।

संचालनालय द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि ऑफलाईन जारी किए गये जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्रों को मांगे जाने पर भारत के महारजिस्ट्रार कार्यालय नई दिल्ली के वेब पोर्टल ॅॅॅण्ब्त्ैव्त्ळप्ण्ळव्टण्प्छ  में जाकर ।कक वसक त्महपेजतमक म्अमदजे में ऑनलाईन जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया जा सकता है एवं वर्ष 2014 के पश्चात् किये गये मैनुअन पंजीयन की डिजिटल प्रति जारी करने की सुविधा सीआरस पोर्टल पर नहीं दी गई है, भविष्य में शीघ्र ही यह सुविधा दी जायेगी इस संबंध में संचालनालय द्वारा प्रयास किया जा रहा है। संचालनालय द्वारा यह भी उल्लेख किया गया है कि जिले में विभिन्न पंजीयन इकाईया द्वारा अलग-अलग तिथि से ऑनलाईल पंजीयन प्रारंभ किया गया है। अधिकाश पंजीयन इकाईयों द्वारा बर्ष 2020 तथा वर्ष 2021 से ऑनलाईन पंजीयन प्रारंभ किया गया है। ऐसी स्थिति में वर्ष 2014 के पश्चात् आनलाईन पंजीयन प्रारंभ करने की तिथि तक किये गये मैनुअल पंजीयन को मान्य किया जावेगा।


Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook