ब्रेकिंग न्यूज़

जशपुर : आवासीय एथलेटिक्स बालक-बालिका एवं कबड्डी बालिका खिलाड़ियों के लिए ट्रायल 21 मई को

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

 
जिला स्तरीय चयन ट्रायल होगा रणजीता स्टेडियम जशपुर में

जशपुर : खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा राज्य खेल प्रशिक्षण केंद्र, बहतराई बिलासपुर में एथलेटिक्स (बालक-बालिका) एवं कबड्डी बालिका खिलाड़ियों के लिए खेल अकादमी (अवासीय) प्रारंभ की जा रही है, जिसमें खेल अकादमी संचालन नियम 2014 अंतर्गत अंतिम रूप से चयनित खिलाड़ियों को निःशुल्क आवास, भोजन, शैक्षणिक व्यय, खेल परिधान, प्लेईग किट, दुर्घटना बीमा आदि सुविधाएं शासन द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। जिसके लिए जिला स्तरीय चयन ट्रायल का आयोजन किया जाना है उक्त चयन ट्रायल में प्रतिभागियों का बैटरी टेस्ट एवं खेल के आधार पर कौशल टेस्ट लिया जायेगा।

जिला स्तरीय चयन ट्रायल में उपस्थित खिलाड़ियों में से एथलेटिक्स में 06 बालक एवं 06 बालिका जिनका आयु 13 से 17 वर्ष के मध्य हो तथा कबड्डी में ऐसे खिलाड़ी जिन्होने 01 अप्रैल 2022 को 13 वर्ष पूर्ण कर लिया हो किंतु 14 वर्ष से अधिक न हो में से 03 बालिका, 01 अप्रैल 2022 को 15 वर्ष पूर्ण कर लिया हो किंतु 16 वर्ष से अधिक न हो में से 05 बालिका, एवं 01 अप्रैल 2022 को 16 वर्ष पूर्ण कर लिया हो किंतु 17 वर्ष से अधिक न हो में से 05 बालिका कबड्डी खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों का चयन कर राज्य स्तरीय चयन ट्रायल में भेजा जायेगा। अतः जिले के ऐसे एथलेटिक्स (बालक-बालिका) एवं कबड्डी (बालिका) खिलाड़ी जो राज्य स्तरीय खेल अकादमी में जाने की इच्छुक हो वह जिला स्तरीय चयन ट्रायल दिनांक 21 मई 2022 को रणजीता स्टेडियम जशपुर में प्रातः 08.00 बजे तक उपस्थित हो तथा जिले में कार्यरत खेल संघ के पदाधिकारी से अनुरोध है कि उपरोक्त खेलों के खिलाड़ियों को सम्मिलित करावें।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook