ब्रेकिंग न्यूज़

दुर्ग : स्वास्थ्य संस्थाओं में कार्यरत स्टॉफ नर्स का किया गया सम्मान

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

 
दुर्ग : जिले में गैर संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर टाटा ट्रस्ट के सहयोग से स्टॉफ नर्सों को जिला चिकित्सालय में संस्थावार सम्मानित किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला दुर्ग के दिशा निर्देश में समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं में कार्यरत स्टॉफ नर्स के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी मेश्राम ने कहा कि नर्सिंग का क्षेत्र जिम्मेदारियों से भरा हुआ है। नर्स हमेशा नेतृत्व करती हैं, अस्पतालों में किसी भी इमरजेंसी के वक्त डॉक्टर्स से पहले नर्स आकस्मिक स्वास्थ्य उपचार के लिए तत्पर रहती हैं। स्थिति चाहे जैसी भी हो नर्सेज मरीजों के लिए अहम भूमिका निभाती हैं। इसलिए उनकी निष्ठा एवं ईमानदारी के लिए आज का दिवस बहुत ही महत्वपूर्ण है।
 
इसी कड़ी में आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पाटन में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशीष शर्मा के द्वारा स्टॉफ नर्स शिव कुमारी दुबे, महिला आर.एच.ओ. श्रीमती कुंती दिनाकर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, निकुम में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.के. बेलचंदन द्वारा स्टॉफ नर्स जेस्सी चेरियन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, उतई में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन.एल. बंजारे द्वारा स्टॉफ नर्स श्रीमती जितेश्वरी भारती, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, धमधा में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.पी, ठाकुर द्वारा समस्त स्टॉफ नर्स तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र टंकी मरोदा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.सी.एस. नायक द्वारा स्टॉफ नर्स मृदूला साईमन को उत्कृत कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook