ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया : मुख्य सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक ने सोशल मीडिया पर चल रही जिला चिकित्सालय के एस. एन. सी. यु में नवजात के जलने की खबर का किया खंडन

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

 
बच्चे के चेहरे में सूजन और चोट के निशान थे, मुख्य सर्जन ने बताया बच्चे का प्रसव मुँह के तरफ से होना इसका कारण, एक-दो दिन तक रहते हैं निशान’

कोरिया : मुख्य सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक ने सोशल मीडिया के माध्यम से जिला चिकित्सालय बैकुण्ठपुर के एस. एन. सी. यु में नवजात के जलने की खबर को पूर्णतः गलत एवं बेबुनियाद बताया है। उन्होंने खबर का खंडन करते हुए बताया कि बेबी ऑफ राजकुमारी नेताम को प्रसव दिनांक 14 जनवरी 2022 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मनसुख में हुआ। प्रसव 32 सप्ताह (प्री. टर्म) समय से पूर्व हुआ नवजात शिशु का वजन 1.4 किलोग्राम था। बच्चे का प्रसव मुँह के तरह से होने के कारण चेहरे में सूजन और चोट का निशान थे, जो प्रसव मुँह के तरह से होने के कारण आ जाते हैं, यह एक-दो दिन तक रहते हैं।

उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय के एस.एन.सी.यु के जिस वार्मर तथा फोटोथेरपी मशीन पर बेबी ऑफ राजकुमारी नेताम को रखा गया था, वह सही तरीके से कार्य कर रहे हैं। उसी वार्मर तथा फोटोथेरपी मशीन पर अन्य नवजात शिशुओं का उपचार एस. एन. सी. यू में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook