ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : जिले में अब तक 4 लाख 63 हजार मेट्रिक टन की खरीदी

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

 
बेमेतरा : खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 के लिए समर्थन मूल्य पर धान खरीदी 01 दिसम्बर से प्रारंभ होने उपरान्त 13 तारिख तक 4 लाख 63 हजार मेट्रिक टन की खरीदी हो गई हैं जिसमें से 175 हजार मेट्रिक टन धान का उठाव करा लिया गया है । उपार्जन केन्द्रों में 2 लाख 80 हजार मेट्रिक धान शेष हैं । कुल खरीदी धान में जिले के एक लाख 5 हजार किसान ने अपने एक लाख 25 हजार 400 हेक्टेयर रकबे का निराकरण किया गया हैं जो कुल किसानों का 72 प्रतिशत एवं कुल रकबे का 73 प्रतिशत हैं। 

      वर्तमान में वर्षा अधिक होने के कारण धान खरीदी रूका हुआ है सभी 123 उपार्जन केन्द्रों मे उपार्जित धान को केप कव्हर एवं तारपोलिन से ढक कर रखा गया हैं । धान को पूरा सुरक्षित रखने हेतु कलेक्टर ने उपार्जन केन्द्र स्तर पर नोडल अधिकारी जिला नोडल अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी के साथ समस्त राजस्व खाद्य एवं सहकारिता विभाग को सतत् निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया हैं । उन उपार्जन केन्द्रों से जहाँ गाड़ी जाकर फसने की स्थिति नही है । उन समितियों से ज्यादा से ज्यादा मात्रा में धान उठाव कराकर संग्रहण केन्द्रों में संग्रहित कराने हेतु जिला विपणन अधिकारी को निर्देशित किया गया है। जिले में धान खरीदी हेतु लगभग 40 हजार किसान शेष हैं जिनके द्वारा लगभग 5 हजार हेक्टेयर का धान खरीदी किया जाना है जो कुल किसान का 28 प्रतिशत एवं कुल रकबे का 27 प्रतिशत हैं । मौसम खुलते ही सोमवार अवकाश 17 जनवरी 2022 के बाद नियमित रूप से टोकन अनुसार धान की खरीदी कराई जा सकेगी । धान खरीदी का कार्य 31 जनवरी 2022 तक किया जाना है । सभी किसान भाईयों से निवेदन है कि वे अपने धान को विक्रय करने हेतु अपने संबंधित समिति में 29 जनवरी 2022 तक अनिवार्य रूप से टोकन कटा लेंवें ।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook