ब्रेकिंग न्यूज़

सूरजपुर :  कलेक्टर नियमित कर रहे कोविड- 19 के जिला नोडलों के कार्यों की समीक्षा

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा -हासिम खान 

 
सूरजपुर : कोविड-19 के नए वेरीएंट ओमीक्रोन के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उसकी सतत् मानिटरिंग जिला प्रमुख खुद करते हुए आज कलेक्टर कैम्प कार्यालय में कोविड-19 के नोडल एवं सहायक नोडलों की बैठक आहुत की।

बैठक में नोडलों व सहायक नोडलों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में जितनी भी कोविड केयर सेंटर बनाये गये हैं उनकी सतत् निगरानी रखते हुए सावधानी के साथ काम करें तथा नोडल व सहायक नोडल समन्वय बनाकर कार्यों का सम्पादन करें। यह जंग के समान है, हम सबको मिलकर इससे लड़ना है और जीतना है। कोरोना महामारी से पूरा देश जुझ रहा है। इस संकट की घड़ी में आप हम सबको मिल कर पूरी निष्ठा के साथ काम करना है।
 
कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने कहा कि जिले में जितने भी कोविड केयर संेटर है उनमें चार्टवार ड्यूटी लगाने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक ब्लॉक में दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करें और उसकी आपूर्ती जल्द से जल्द करें। सभी ब्लाकों से ब्लाकवार जानकारी मंगाकर ब्लॉकों मंे जो कमी होगी उसकी पूर्ती जिला मुख्यालय से कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने दूरस्थ क्षेत्र बिहारपुर, ओड़गी, प्रतापपुर, प्रेमनगर के साथ साथ देवनगर, बसदेई रामानुजनगर, विश्रामपुर में आवश्यकतानुसार बिजली बैकअप की तैयारी के निर्देश ईएण्डएम व विद्युत विभाग को निर्देशित किया। उन्होंने सीएमएचओ को निर्देश देते हुए कहा कि सभी ब्लॉकों में मांग अनुरूप दवाई की उपलब्धता, कोरोना कीट, टेस्टिंग कीट, मेडिकल उपकरण, चिकित्सको की आवश्यकताओं को दुरूस्थ रखने के निर्देश दिये।

साथ ही जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए लगातार कार्य कर रही है। चिकित्सक, राजस्व, नगरपालिका, द्वारा अपने जिम्मेदारियों को निभाते हुए नागरिकों की सुरक्षा के लिए तत्पर हैं। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह कोरोना संक्रमण से निपटने और नागरिकों के घरों तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने टीम गठित कर स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं। जिले में कोविड प्रबंधन हेतु प्रत्येक टीम के लिए अलग-अलग नोडल अधिकारी व सहायक नोडल बनाया गया है। जिनके द्वारा प्रतिदिन कार्यों का रिपोर्ट लिया जा रहा है। नागरिकों की सुविधा के लिए कोविड-19 कंट्रोल रूम का गठन किया गया है। जो प्रतिदिवस 24 घंटे सेवाएं दे रही है। कोविड-19 जिला कंट्रोल रूम एवं कोविड कॉल सेन्टर के समन्वय से जिले भर के मरीजों को एक ही स्थान से सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध हो रही है। कलेक्टर द्वारा नियमित रूप से सभी नोडल अधिकारियों व सहायक नोडल के पूरे दिन के कार्यों की समीक्षा की जा रही है एवं आवश्यक निर्देश दिए जा रहे है।

कोविड-19 जांच- जिले में प्रतिदिन अधिक से  अधिक कोविड-19 जांच बढ़ाने के निर्देश देते हुए कहा कि कलेक्टर कार्यालय, नगरपालिका क्षेत्र, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड पर आने जाने वाले लोग व यात्रियों की कोविड-19 जांच पर विशेष ध्यान दिया जाये।

इस दौरान संयुक्त कलेक्टर शिव बनर्जी, डिप्टी कलेक्टर वहीदूर्ररहमान, उत्तम रजक, सीआर सिसोदिया, के. विश्वनाथ रेड्डी, नायब तहसीलदार हिना टण्डन, डॉ. आरएस सिंह, श्रीमती शशि तिर्की, एच. के. मंगेश्कर, विनोद राय, शशीकांत सिंह, श्री चौधरी, पी.पी. सिंह, ऋषभ चंदेल, डॉ.के.एम. पाठक, ज्ञानेन्द्र सिंह, मनीष सिन्हा, ज्योत्सना टोप्पो, अवधेश कुशवाहा, संजीव तिवारी, किर्ती कुसरो, पूनम राज, स्वाथी सहित कोविड के नोडल व सहायक नोडल उपस्थित रहे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook