ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा :  अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासी श्रमिकों के सहायता हेतु श्रम विभाग द्वारा हेल्प नम्बर जारी

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

 
बेमेतरा : कोरोना वायरस कोविड़-19 के संक्रमण के विस्तार को देखते हुये केन्द्र एवं राज्य शासन के द्वारा रोकथाम हेतु आवश्यक सावधानियां बरतने के निर्देश दिये गये है। कोरोना वायरस के बढते संक्रमण के परिणामस्वरूप अन्य राज्यों एवं राज्य के भीतर कार्यरत प्रवासी श्रमिकों द्वारा पलायन/वापसी किये जाने संबंधी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। उक्त संकटापन्न स्थिति में श्रमिक/कर्मचारियों की सहायता हेतु जिला कार्यालय श्रम विभाग बेमेतरा द्वारा हेल्पलाईन नम्बर 9425515738, 9406426254, 9993309537 एवं 8839151351 जारी किया गया है। जिससे अन्य राज्यों एवं राज्य के भीतर से आने वाले प्रवासी/श्रमिकों को तत्काल सहायता प्रदान किया जा सकें।

     श्रम पदाधिकारी ने बताया गया कि छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग द्वारा बनाई गई छत्तीसगढ़ प्रवासी श्रमिक नीति, 2020 के अंतर्गत ऑनलाईन पलायन पंजी का संधारण ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत सचिव तथा शहरी क्षेत्र में वार्ड मोहर्रिर के माध्यम से किया जाना है। कोविड़-19 कोरोना वायरस संक्रमण के संकटापन्न स्थिति में अन्य राज्यों तथा राज्य के अन्य जिलों में कार्यरत प्रवासी श्रमिकों की जिले में ट्रेन, बस अथवा अपने साधन से वापसी की स्थिति में उनका पूर्ण डाटाबेस पूर्व की भांति अनिवार्य रूप से संधारित किया जायेगा। इस संबंध में कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान ने जिले के समस्त जनपद पंचायतों के सीईओ एवं नगर पंचायतों के सीएमओ को निर्देश जारी कर दिया गया है, ताकि प्रवासी श्रमिकों को समय पर लाभान्वित एवं संकट की स्थिति में मदद की जा सकें।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook