ब्रेकिंग न्यूज़

जशपुर : जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाया गया संविधान दिवस

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

 
विधायक श्री भगत ने अधिकारी-कर्मचारियों को दिलाई संविधान की शपथ

विधायक श्री भगत एवं कलेक्टर श्री अग्रवाल ने अम्बेडकर चौक पर सोलर हाईमास्ट लाईट लगाने का किया भूमिपूजन
 
No description available.

जशपुर : संविधान दिवस के अवसर पर जशपुर विधायक श्री विनय भगत एवं कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल द्वारा जशपुर नगरीय क्षेत्र के सिटी कोतवाली थाना के निकट स्थित भारतीय संविधान के प्रारूप निर्माण समिति के अध्यक्ष डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री के.एस. मण्डावी, अपर कलेक्टर श्री आई.एल. ठाकुर, एसडीएम जशपुर श्री बालेश्वर राम, सूरज चौरसिया सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
 
No description available.

विधायक श्री भगत ने नगर वासियों को संविधान दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा  कि देश में आज के दिन वर्ष 1949 को संविधान को अपनाया गया था। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारी-कर्मचारियों को संविधान को अपने जीवन में अंगीकृत एवं आत्मार्पित करने के लिए प्रस्तावना का शपथ दिलाया। इस दौरान विधायक श्री भगत एवं कलेक्टर श्री अग्रवाल द्वारा अम्बेडकर चौक पर सोलर हाईमास्ट लाईट लगाने के लिए भूमिपूजन किया गया। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने सोलर हाईमास्ट लाईट लगाने के कार्य यथाशीघ्र पूर्ण करने हेतु संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया। सहायक अभियंता क्रेडा श्री संदीप बंजारे ने बताया कि 900 वॉट क्षमता की सोलरहाई मास्ट लाईट जिसकी ऊंचाई 09 मीटर, एवं 30 वॉट क्षमता के 6 नग लाईट लगाई जाएगी। जिससे पूरा चौक रोशन हो जाएगा।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook