ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया  : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री धावडे ने नगर पालिका आम निर्वाचन अंतर्गत नाम निर्देशन प्राप्त करने हेतु कर्मचारियों को किया नियोजित

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

 
कोरिया : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री श्याम धावडे ने नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर एवं शिवपुर-चरचा के आम निर्वाचन अंतर्गत नाम निर्देशन प्राप्त करने हेतु कर्मचारियों को नियोजित किया है। जिसके अनुसार नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर के निर्वाचक नामावली से अभ्यर्थी व प्रस्तावक का क्रमांक, नाम का मिलान करने के लिए राजस्व निरीक्षक बैकुण्ठपुर श्री कौशल यादव, पटवारी बैकुण्ठपुर श्री बाल्मीकी मिश्रा, निक्षेप राशि रसीद, निक्षेप राशि विवरणी तैयार करने, नाम निर्देश पत्र के सेट्स तैयार करने के लिए जिला कार्यालय के सहायक ग्रेड 02 श्री बालेन्द्र मिश्रा, भृत्य श्री मोतीलाल वर्मा, राज्य निर्वाचन आयोग के वेबसाइट में प्रविष्टि सत्यापन, नाम निर्देशन पत्र पावती प्रिंट आउट लेने के लिए डाटा एण्ट्री ऑपरेटर श्री अभिषेक सिंह गहरवार, नगर पालिका बैकुण्ठपुर के डाटा एण्ट्री ऑपरेटर श्री सूरजराम रवि, प्राप्त नाम निर्देशन पत्र को वार्ड वार संधारण, अभ्यर्थियों के शपथ पत्र की प्रति का प्रकाशन, दैनिक प्राप्त निर्देशन पत्रों का प्रारूप 4 में सूची तैयार करने, वार्डवार अभ्यर्थीवार प्रतीक चिन्ह पत्रक तैयार करने, अभ्यर्थी, अभिकर्ताओं के नमूना हस्ताक्षर पत्रक व पहचान पत्र, नाम निर्देशन की अंतिम दिवस अभ्यर्थियों की समेकित सूची तैयार करने, डीईओ हेतु प्रारूप 18 तैयार करने एवं अभ्यर्थियों को दस्तावेज के सेट्स(निर्वाचन व्यय लेखा शपथ पत्र, निर्वाचन अपराध विवरण, आदर्श आचरण संहिता, मतदान केंद्र सूची) प्रदाय कर पावती लेने के लिए राजीव गांधी शिक्षा मिशन बैकुण्ठपुर के डाटा एण्ट्री ऑपरेटर श्री संजीव कुमार सिन्हा एवं जिला कार्यालय के सहायक ग्रेड 2 श्री नारदमुनि पाण्डेय को दायित्व सौंपा गया है।

इसी तरह नगर पालिका परिषद शिवपुर-चरचा के निर्वाचक नामावली से अभ्यर्थी व प्रस्तावक का क्रमांक, नाम का मिलान करने के लिए राजस्व निरीक्षक बुडार श्री अजय शर्मा, पटवारी खरवत सुश्री वंदना कुजूर, निक्षेप राशि रसीद, निक्षेप राशि विवरणी तैयार करने, नाम निर्देश पत्र के सेट्स तैयार करने के लिए सहायक ग्रेड 2 श्री योगेश शिन्दे, सहायक ग्रेड 3 श्री रामलाल राजवाडे, राज्य निर्वाचन आयोग के वेबसाइट में प्रविष्टि सत्यापन, नाम निर्देशन पत्र पावती प्रिंट आउट लेने के लिए डाटा एण्ट्री ऑपरेटर श्री उदय सिंह, श्री संजय निषाद, प्राप्त नाम निर्देशन पत्र को वार्ड वार संधारण, अभ्यर्थियों के शपथ पत्र की प्रति का प्रकाशन, दैनिक प्राप्त निर्देशन पत्रों का प्रारूप 4 में सूची तैयार करने, वार्डवार अभ्यर्थीवार प्रतीक चिन्ह पत्रक तैयार करने, अभ्यर्थी, अभिकर्ताओं के नमूना हस्ताक्षर पत्रक व पहचान पत्र, नाम निर्देशन की अंतिम दिवस अभ्यर्थियों की समेकित सूची तैयार करने, डीईओ हेतु प्रारूप 18 तैयार करने एवं अभ्यर्थियों को दस्तावेज के सेट्स(निर्वाचन व्यय लेखा शपथ पत्र, निर्वाचन अपराध विवरण, आदर्श आचरण संहिता, मतदान केंद्र सूची) प्रदाय कर पावती लेने के लिए सहायक ग्रेड 2 श्री एम. आर. यादव एवं सहायक ग्रेड 2 श्री मानसाय एक्का को दायित्व सौंपा गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री धावडे ने नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर एवं शिवपुर-चरचा के आम निर्वाचन अंतर्गत नाम निर्देशन प्राप्त करने हेतु 27 नवंबर से 6 दिसंबर तक जिला कार्यालय में प्रातः 10 बजे उपस्थित होने के निर्देश दिये हैं। साथ ही 26 नवंबर को दोपहर 12.30 बजे जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित प्रशिक्षण में उपस्थित होने के भी निर्देश दिये हैं।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook