ब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर : जिला स्तरीय टोकन व बारदाना सेल का गठन, छोटे व बड़े किसानों को उपार्जन केन्द्रवार अनुपात में बांटा जायेगा टोकन

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

 
उपार्जन केन्द्रों में बिना गतिरोध के धान खरीदी हेतु बारदाना की आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे अधिकारी

बलरामपुर : खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में जिले के पंजीकृत किसानों से उपार्जन केन्द्रों में सुगमतापूर्वक धान खरीदी तथा लघु व सीमांत कृषकों को ध्यान में रखते हुए धान बेचने के लिए नियंत्रित रूप से टोकन जारी कराने हेतु कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार द्वारा टोकन सेल का गठन किया गया है।
 
कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार संयुक्त कलेक्टर श्री आर.एन.पाण्डेय, मोबाईल नम्बर 98266-61129 एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री हिन्द कुमार भगत मोबाईल नम्बर 79747-63़220 को टोकन सेल की जिम्मेदारी दी गई है। टोकन सेल के अधिकारी प्रत्येक उपार्जन केन्द्र में पंजीकृत किसानों में से सीमांत, लघु एवं बड़े किसानों की संख्या का आंकलन कर छोटे किसानों एवं बड़े किसानों को टोकन जारी करने हेतु उपार्जन केन्द्रवार अनुपात का निर्धारण करेंगे। अधिकारियों द्वारा आंकलन के अनुरूप लघु एवं छोटे किसानों को प्राथमिकता देते हुए टोकन जारी कराया जायेगा।

उपार्जन केन्द्रों में बारदानों की आपूर्ति बनाएं रखने के लिए जिला स्तरीय बारदाना सेल का गठन
किसानों से धान खरीदी करने हेतु उपार्जन केन्द्रों में बारदाना की नियमित आपूर्ति/उपलब्धता बनाये रखने एवं निगरानी रखने के लिए जिला स्तरीय बारदाना सेल का गठन कर अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। डिप्टी कलेक्टर श्री दीपक निंकुज, खाद्य अधिकारी श्री एस.बी.काम्टे, जिला विपणन अधिकारी श्री अरूण विश्वकर्मा, सहायक पंजीयक श्री आर.एन. पैंकरा, नोडल अधिकारी सहकारी केन्द्रीय बैंक श्री एस.आर.भगत प्रत्येक उपार्जन केन्द्र में उपयोग होने वाले बारदाने की संख्या का आंकलन कर कम से कम माह दिसम्बर 2021 में उपयोग होने वाले बारदाना की आपूर्ति उपार्जन केन्द्रों में सुनिश्चित करायेंगे। जिले में पीडीएस, मिलर एवं नये बारदाना आपूर्ति/उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारी/कर्मचारी से समन्वय स्थापित करते हुए विशेष रूप से प्रयास करेंगे तथा धान खरीदी में किसान बारदाना के उपयोग को प्रोत्साहित करने हेतु प्रचार-प्रसार किया जायेगा। नामांकित अधिकारी प्रतिदिन रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप में कलेक्टर कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook