ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : नगरीय निकाय आम/उप निर्वाचन 2021 के संबंध मे जिलाधीश हुए मीडिया से रु-ब-रु

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 


बेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री विलास भोसकर संदीपान ने आज शाम कलेक्टोरेट सभा कक्ष मे नगरीय निकाय आम/उप निर्वाचन के संबंध मे मीडिया प्रतिनिधियों से रु-ब-रु होकर निर्वाचन के संबंध मे जानकारी साझा किए। कलेक्टर ने बताया कि नगर पंचायत मारो के सभी 15 वार्डाें मे आम निर्वाचन एवं नगर पालिका बेमेतरा के वार्ड क्र.05 एवं 11 मे नगर पंचायत देवकर के वार्ड क्र.07 तथा नगर पंचायत थानखम्हरिया के वार्ड क्र.11 मे उप चुनाव 20 दिसम्बर को होगा। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा ऑनलाईन साफ्टवेयर के माध्यम से नामांकन दाखिल करने की व्यवस्था की गई है। जिसे ओनो (ओएनएनओ) नाम दिया गया है। ऑनलाईन नामांकन भरने के बाद उसकी प्रिंट कॉपी हस्ताक्षर सहित सह दस्तावेज रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष जमा करनी होगी। 

कलेक्टर ने यह भी बताया कि निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन सवेरे 10ः30 बजे होगा। नाम निर्देशन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 03 दिसम्बर अपरान्ह 03 बजे तक, नामांकन पत्रों की संवीक्षा (स्कूटनी) 04 दिसम्बर सवेरे 10 बजे से, अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 06 दिसम्बर अपरान्ह 03 बजे तक, चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह का आवंटन 06 दिसम्बर को नाम वापसी के पश्चात किया जायेगा। मतदान (यदि आवश्यक हो) 20 दिसम्बर को सवेरे 08 बजे से शाम 05 बजे तक, चुनाव परिणाम की घोषणा 23 दिसम्बर को प्रातः 09 बजे से संबंधित नगरीय निकाय मुख्यालयों मे होगा। जिले मे निर्वाचन कार्य को समय सीमा मे संपादित कराने के लिए अधिकारी/कर्मचारियों के बिना अनुमति अवकाश पर प्रतिबंध लगाया गया है। जिले के संबंधित नगरीय निकायों मे प्रतिबंधात्मक धारा 144 लागू कर दी गई है।

        कलेक्टर ने यह भी बताया कि संबंधित नगरीय क्षेत्रों मे सभा रैली वाहन आदि के लिए अनुमति प्रदान करने के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को अधिकृत किया गया है। नगर पंचायत मारो के आम निर्वाचन के लिए कुल 4416 मतदाता हैं। देवकर के उप निर्वाचन के लिए कुल मतदाता 302, थानखम्हरिया के लिए 406, बेमेतरा नगर पालिका के दो वार्ड के उप चुनाव के लिए कुल मतदाता 2552 है। निर्वाचन व्यय लेखा की जांच एवं प्राप्ति हेतु नगर पंचायत मारो मे 02, नगर पंचायत देवकर एवं थानखम्हरिया, नगर पालिका बेमेतरा मे 01-01 सहायक व्यय संपरीक्षक की नियुक्ति की गई है। जिला स्तर पर जिला कोषालय अधिकारी बेमेतरा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, एएसपी श्री पंकज पटेल, डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण तिवारी एवं प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook