ब्रेकिंग न्यूज़

जशपुर : विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव कार्यक्रम 30 नवम्बर 2021 तक होगी आयोजित

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

 
प्रतिभागी विभिन्न विधाओं में भाग लेने विकासखंड के खेल प्रभारी एवं जिला खेल एवं युवा कल्याण में करा सकेंगे पंजीयन

जशपुर :  कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन एंव में जिले में खेल एवं युवा कल्याण विभाग जशपुर द्वारा युवा उत्सव 2021-22 का आयोजन 30 नवम्बर 2021 तक किया जाएगा। इस हेतु जिले के समस्त विकासखण्डों में तिथिवार विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। खेल अधिकारी श्री जे. के. प्रसाद ने बताया कि राज्य के प्रत्येक जिले से युवाओं को सांस्कृतिक गतिविधियों में जोड़ने एवं उनकी प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से युवा महोत्सव कार्यक्रम आयेाजित की जा रही है।  उन्होंने बताया कि युवा महोत्सव में 18 विधायें शामिल हैं। जिनमें लोकनृत्य, लोकगीत, हिंदी,अंगेजी व छत्तीसगढी भाषा में एकंाकी नाटक, तात्कालिक भाषण, शास्त्रीय गायन हिंदुस्तानी व कर्नाटक शैली, सितार वादन, बांसुरी वादन, तबला वादन, वीणा वादन, मृदंगम वादन, हारमोनियम वादन, गिटार वादन, भरतनाट्यम, कत्थक, कुचीपुडी, मणीपुरी तथा उडीसी शास्त्रीय नृत्य के अतिरिक्त इस वर्ष सुआ, पंथी, करमा नाचा, सरहुल नाचा, बस्तरिहा लोकनृत्य, राउत नाचा, गेडी दौड़, चाल, रॉक बैण्ड, पारम्परिक वेशभूषा, छत्तीसगढी व्यजनों के आधार पर फूड फेस्टिवल, चित्रकला प्रतियेागिता छत्तीसगढ के लोकसंस्कृति के चित्रण के आधार पर, वाद विवाद, क्विज, निबंध, भौंरा, कबड्डी व खो-खो प्रतियेगिता की विधायें सम्मिलित है।

श्री प्रसाद ने बताया कि इसके अतिरिक्त राज्य के लोक साहित्य को भी शामिल किया जाना है। जिसके अंतर्गत जिला स्तर पर स्थानीय लोक कला जैसे पेंटिग, हैण्डीक्राफ्ट, भित्तीचित्र, लोक भाषा का साहित्य जैसे गोंडी हल्बी, कुडूक आदि एवं अन्य सभी लोक भाषा के जो भी लोक कलाकार प्रस्तुति देना चाहते है तथा वे छत्तीसगढ़ की संस्कृति का प्रतिनिधित्व करते हों, वे सभी भाग ले सकते है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधा दो आयु वर्ग में आयोजित की जाएगी। जिसमें 15 से 40 तथा 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के प्रतिभागी शामिल होंगे।  विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त विजेता प्रतिभागी जिला स्तर प्रतियोगिता में सम्मिलित होंगे। जिसका आयोजन जिला मुख्यालय जशपुर में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रतिभागियों को वाद्य यंत्र, संगतकार व विधा से संबंधित आवश्यक सामग्री अपने साथ लाना अनिवार्य है। युवा उत्सव में सांस्कृतिक विधाओं के प्रदर्शन से भारतीय संस्कृति, छत्तीसगढ़ी संस्कृति विरासत के संदर्भ में आधारभूत मूल्यों का प्रदर्शन अनिवार्य है।

युवा महोत्सव 2021-22 में भाग लेने हेतु पंजीयन फॅार्म प्राप्त व जमा करने हेतु जिले के समस्त विकासखण्ड खेल प्रभारी तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग जशपुर में संपर्क किया जा सकता है। युवा उत्सव में भाग लेने हेतु अपने विकासखण्ड से संबंधित प्रभारियों से संपर्क कर सकते है। जिनमें जशपुर हेतु  श्री घनश्याम टोप्पो मोबाईल नंबर 9399483173, मनोर के लिए श्री सुमन एक्का  8817815797, दुलदुला श्री डेविड मिंज 6261074036, कुनकुरी के लिए श्री डी.एल.शास्त्री  6261191328, फरसाबहार के लिए श्री विनय तिग्गा 9399576680, कांसाबेल के लिए श्री एस. किस्पोट्टा  9131390375, पत्थलगांव के प्रतिभागी श्री अनिल श्रीवास्तव 9425251311 एवं  बगीचा के लिए प्रतिभागी श्री अजीत एक्का 7974157496, से संपर्क कर भाग ले सकते हैं।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook