ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा :  कालेज में नियुक्त नोडल अधिकारी एवं कैम्पस एम्बेसडर को दिया गया प्रशिक्षण

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

 
बेमेतरा : फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2022 के संदर्भ में महाविद्यालयों में नियुक्त नोडल अधिकारी एवं कैम्पस एम्बेसडर का बैठकसह प्रशिक्षण का आयोजन जिला गत दिवस जिला कार्यालय के दृष्टिसभाकक्ष में किया गया। जिसमें 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने तथा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।

      प्रशिक्षण में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विलास भोसकर संदीपान ने अपने उद्बोधन में युवा मतदाताओं को जागरूक रहने तथा निर्वाचन में अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए कहा। देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था एवं संविधान के संबंध में कैम्पस एम्बेसडर से सवाल जवाब करते हुए कलेक्टर ने उन्हें अपना लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। जिला निर्वाचन  अधिकारी ने सभी को निर्वाचन में बिना किसी लोभ, प्रलोभन के मतदान करने की शपथ भी दिलायी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण तिवारी ने मतदाता सूची में नाम दर्ज कराना  तथा मतदान करना क्यों आवश्यक है यह सवाल करते हुए प्रत्येक मत को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने नोडल अधिकारियों को महाविद्यालय में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों के नाम मतदाता सूची में दर्ज हो यह सुनिश्चित करने के लिए कहा।

 निर्वाचन पर्यवेक्षक संतोष नामदेव ने आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए आयोग के गतिविधियों की जानकारी दी। स्वीप के मास्टर ट्रेनर सुनील कुमार झा ने महाविद्यालयों में निर्वाचन साक्षरता क्लब गठित करने एवं विभिन्न गतिविधियों तथा फार्म 6,7,8 आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। आपरेटर लवकुश चन्द्राकर ने आयोग द्वारा दावा आपत्ति के   लिए उपलब्ध आनलाईन सुविधा का प्रोजेक्टर में प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में जिले के शासकीय महाविद्यालयों में नियुक्त स्वीप नोडल अधिकारी नेहिलराव निर्मल, डॉ विनिता गौतम, श्रीमती मंगला बंजारा, मेघा तिवारी, श्रीमती शोभारानी मलाकी, गिरवर सिंह भारद्वाज, श्रीमती नम्रता पाण्डेय तथा जी.पी.वर्मा सहित कैम्पस एम्बेसडर उपस्थित थे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook