दुर्ग कोई ना रहे भूखा इसलिए जरूरतमंदों तक प्रतिदिन पहुंचा रहे हैं फूड पैकेट
दुर 19 अप्रैल 2020/नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत जरूरतमंदों को फूड पैकेट उपलब्ध कराया जा रहा है इसके लिए प्रत्येक जोन में निगम के कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं ताकि वार्ड क्षेत्रों में भूखे, गरीब, असहाय लोगों तक भोजन उपलब्ध कराया जा सके। महापौर एवं भिलाई नगर विधायक श्री देवेंद्र यादव तथा आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने जोन के अधिकारियों को सख्त निर्देश देकर कहा है कि कोई भी व्यक्ति जो जरूरतमंद है भूखा न रहे तथा जरूरतमंदों तक राहत सामग्री/भोजन पहुंचे। प्रतिदिन जोन के वार्ड क्षेत्रों में मांग एवं आवश्यकतानुसार फूड पैकेट/पका भोजन सुबह एवं शाम जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा है। जोन क्रमांक एक में प्रतिदिन लगभग 520 पका भोजन पैकेट, जोन क्रमांक 2 में 320, जोन क्रमांक 3 में 330, जोन क्रमांक 4 में 600 एवं जोन क्रमांक 5 में 200 पका भोजन का पैकेट पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। फूड पैकेट के प्रतिदिन की आवश्यकता की जानकारी जोन के अधिकारियों से लेते हुए उस आवश्यकता के आधार पर पैकेट की व्यवस्था की जा रही है। लॉक डाउन के दौरान भूखे, असहाय, गरीब, मजदूर जिनके पास खाने के लिए भोजन नहीं है या वह भोजन बनाने आदि में असहाय हैं ऐसे लोगों तक पका भोजन पहुंचाने का कार्य निगम प्रशासन के अधिकारीध्कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है।
Leave A Comment