जशपुरनगर आश्रय स्थल में जरूरत मंद लोगों को मिल रहा घर जैसा पौष्टिक आहार
जशपुरनगर 18 अप्रैल 2020/ कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के मार्गदर्शन में लोदाम के आश्रय स्थल में अन्य राज्य से आए श्रमिकों जरूरतमंद लोगों को मिल रहा है घर जैसा माहौल मिल रहा है।d प्रशासन द्वारा उन्हें नास्ते में पोहा, हलावा, चना दिया जा रहा है। राहत शिविर में रहने वाले लोगों ने संतुष्टी जाहिर करते हुए कहा कि आश्रय स्थल में प्रशासन ने जरूरत की सारी सुविधाएं उपलब्ध करा दी है। लॉकडाउन के दौरान राहत शिविर में एक दूसरे से परस्पर दूरी बनाए रखें है और शासन के नियमों का पालन भी किया जा रहा है।
Leave A Comment