ब्रेकिंग न्यूज़

मच्छर उन्मूलन के तहत निरंतर हो रहा फाॅगिंग कार्य

 

दुर्ग 17 अप्रैल 2020/मच्छरों के प्रकोप के रोकथाम हेतु सभी वार्डों में लगातार फाॅगिंग कार्य जारी है। निगम भिलाई के स्वास्थ्य विभाग का अमला गली-मोहल्लों मे सघन रूप से स्पेयर एवं व्हीकल माउंटेन से फाॅगिंग कार्य में जुटे हुए हैं, ताकि मच्छरों के काटने से होने वाली बीमारियों से आम जन को बचाया जा सके। निगम क्षेत्र में डेंगू से बचाव हेतु मलेरिया आॅयल व मैलाथियान का छिड़काव किया जा रहा है। निगम प्रशासन आमजन से अपील करती है कि अपने घर व आस-पास स्वच्छता बनाकर रखे तथा पीलिया से बचाव हेतु उबला एवं स्वच्छ पेयजल का ही इस्तेमाल पीने के लिए करें। भिलाई निगम के सभी जोन कार्यालयों के कर्मचारियों द्वारा पीलिया जैसी जलजनित बीमारियों से बचाव के लिए जोन कं. 01 के 764 घरों में 7640 क्लोरीन टैबलेट, जोन कं. 03 के 185 घरों में 1030 नग क्लोरीन टैबलेट तथा जोन कं. 04 के 270 घरों में 2300 नग क्लोरीन टैबलेट वार्डों में आज घर-घर जाकर पानी की शुद्धता के लिए वितरण कर इसके बारे में आवश्यक जानकारी प्रदाय की गई। पानी जमाव वाले स्थान पर लार्वा को नष्ट करने के लिए जला आइल एवं टेमीफास का छिड़काव किया जा रहा है। नालियों में गंदगी की सफाई कर आसपास ब्लीचिंग एवं चूने का छिड़काव का किया जा रहा है। निगम की टीम वार्डों में सर्दी, खांसी, बुखार जैसे मौसमी बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों को शीघ्र ही नजदीकी चिकित्सालय में परीक्षण कराने की सलाह दे रहे है। निगम क्षेत्रांतर्गत प्रगतिनगर, अम्बेडकर नगर, गुपचुप मोहल्ला, शांतिपारा, मदरटेरेसा, एकता नगर, मयूर पार्क, 18 नं. रोड, जलेबी चैक, एप्रोच रोड, वार्ड 21 सुन्दरनगर, बैकुंठधाम, जेपी नगर, आदर्श पारा, मोची मोहल्ला, देवांगन भवन रोड, मोहन टेंट हाउस के पास, शंकर खटाल लाइन, 10 बिस्तर अस्पताल के क्षेत्रों में स्प्रेयर पंप एवं व्हीकल माउंटेन द्वारा मच्छर उन्मूलन हेतु फाॅगिंग कराया गया।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook