सूरजपुर अधिक मूल्य पर राषन बिक्री करने वालों पर निरंतर की जा रही कार्यवाई
दुकान संचालकों को एसडीएम ने किया कारण बताओ सूचना जारी
सूरजपुर 17 अप्रैल 2020/ नोवेलकोरोना वायरस (कोविड19) के रोकथाम एवं संक्रमण से बचाव हेतु राज्य में लाॅकडाउन लागु है लाॅकडाउन अवधि में दो माह का एकमुस्तराषन वितरण पूर्णतः की ओर है, ऐसे समय में उचित मूल्य दुकान से शक्कर एवं केरोसिन की अधिक मूल्य पर बिक्री करने वाले दुकानदारों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाई की जा रही है। कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देषन में राजस्व, खाद्य सहित नगरीयप्रषासन का अमलासमस्त जिले में संचालित 437 उचित मूल्य की दुकानों पर अपनी नज़र बनायें हुए हैं, अनियमितता पायंे जाने पर संबंधित दुकान संचालक के विरूद्ध तत्काल कार्यवाई की जा रही है। इसके साथ ही वितरण कार्य प्रभावित न हो इसे भी ध्यान में रखा जा रहा है कई स्थानों पर आवष्यकता पर एसडीएम सहित अधिकारियों द्वारा अपनी उपस्थिति में राषन वितरण कराया जा रहा है। इस कार्य से जहाॅ एक ओर ग्रामीणों में प्रषासन के प्रति विष्वास बढ़ा है वहीं दुसरी ओर अनियमितता करने वाले उचित मूल्य के दुकानदारों में भी अंकुष लगा है।
इसी क्रम में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सूरजपुर द्वारा शासकीय उ0मू0दु0 नगदगिरी, अगस्तपुर, परसापारा विकासखण्ड रामाजनुजनगर को निलंबित कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। पूर्व में निलंबित उचित मूल्य दुकान उमेष्वरपुर, हर्राटिकरा, गांगीकोट को भी कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। शा0उ0मू0दुकान सतपताविकासखंड सूरजपुर को भी शक्कर अधिक मूल्य पर बेचने की षिकायत पर कारण बताओं सूचना जारी किया गया है।
Leave A Comment