जशपुर मत्स्य कृषकों को मछली पालन, पूरक आहार, परिवहन, भण्डारण में शासन के नियमों के तहत् दी गई है छूट
जशपुर नगर 17 अप्रैल 2020/ कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए शासन के निर्देशानुसार मत्स्य पालन एवं जलकृषि मत्स्य उत्पादन, प्रसंस्करण, कोल्डचेन, विक्रय एवं मार्केटिंग, हैचरी, पूरक आहार, उत्पादन युनिट, व्यवसायिक उत्पादन, मछली/झींगा के भण्डारण एवं परिवहन, मछली बीज, पूरक आहार एवं अन्य जलकृषि के संचालन में छूट दी गई है। उन्होंने कहा है कि मत्स्य पालन एवं विक्रय एवं मार्केटिंग, आहार उत्पादन के समय मत्स्य कृषक कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के लिए शासन के नियमों का पालन करेंगे। उन्होंने कहा है कि सभी अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करेंगे। साबुन से नियमित हाथ धोएंगे और परस्पर एक-दूसरे से एक मीटर की दूरी बनाए रखेंगे।
कलेक्टर ने कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव के लिए मत्स्य कृषकों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि शासन के निर्देशों का कड़ाई से पालन करेंगे। नियम तोड़ने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Leave A Comment