ब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर :  संसदीय सचिव श्री चिन्तामणी महाराज ने 54 पहाड़ी कोरवा परिवारों को वनाधिकार मान्यता पत्र प्रदान किया

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

विकासखण्ड स्तरीय शिविर का आयोजन

 
No description available.
बलरामपुर : विकासखण्ड शंकरगढ़़ के डीपाडीह खुर्द में विकासखण्ड स्तरीय वनाधिकार मान्यता पत्र वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में संसदीय सचिव एवं सामरी विधायक श्री चिन्तामणी महाराज व क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने 54 पहाड़ी कोरवा परिवारों को वनाधिकार पत्र प्रदान किया गया। साथ ही शिविर में विभिन्न विभागों के द्वारा हितग्राहियों को परिवार सहायता राशि एवं सामग्रियों का वितरण किया।

विकासखण्ड शंकरगढ़ ग्राम पंचायत डीपाडीह खुर्द में आयोजित शिविर में संसदीय सचिव एवं सामरी विधायक श्री चिन्तामणी महाराज उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार आमजनता के लिए अनेक हितैशी योजनाओं का संचालन कर रही है। शासन के मंशानुरूप वनांचल में पीढ़ीयों के काबिज वनवासियों के लिए वनाधिकार किसी वरदान से कम नहीं है। शिविर में खाद्य विभाग द्वारा 05 पहाड़ी कोरवा परिवारों को राशन कार्ड, 20 पहाड़ी कोरवाओं को छाता एवं रेडियो, 15 कृषकों को सरसो मिनी किट का वितरण किया गया। साथ ही शिविर में 123 पहाड़ी कोरवा और अन्य लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाई भी वितरण किया तथा 22 लोगों को कोविड-19 का टीका भी लगाया गया।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook