ब्रेकिंग न्यूज़

सूरजपुर : मेगा लीगल सर्विस कैम्प का आयोजन जिला न्यायालय एवं जिला कलेक्ट्रेट परिसर में 24 अक्टूबर को

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा -हाशिम खान 

 
सूरजपुर :  राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के तत्वाधान एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के मार्गदर्शन में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत अखिल भारतीय जागरूकता एवं आउटरीच अभियान के अंतर्गत जिला-सूरजपुर में दूसरी बार 24 अक्टूबर 2021 को मेगा लीगल सर्विस कैम्प का आयोजन जिला न्यायालय सूरजपुर एवं जिला कलेक्ट्रेट परिसर सूरजपुर में किया जा रहा है। कैम्प का शुभारंभ उच्च न्यायलय बिलासपुर के माननीय मुख्य न्यायमूर्ति जस्टीस अरूप कुमार गोस्वामी व अन्य न्यायाधीशगण की उपस्थिति में उच्च न्यायालय बिलासपुर से वर्चुअल मोड़ में प्रातः 10.30 बजे किया जायेगा। जिला सूरजपुर में मेगा लीगल सर्विस कैम्प जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सूरजपुर एवं जिला प्रशासन के संयुक्त सौजन्य से होने जा रहा है। कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला दण्डाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, डी.एफ.ओ., जिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी व समस्त विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे।

  मेगा कैम्प में केन्द्र व राज्य शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत लाभार्थीयों, हितग्राहियों को लाभ प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम की लाईव स्ट्रीमिंग प्रातः 11.30 बजे से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के यू-ट्यूब चैनल डीएलएसए सूरजपुर में की जायेगी एवं डीएलएसए सूरजपुर के फेस बुक पेज पर लिंक शेयर की जाएगी।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook