ब्रेकिंग न्यूज़

सूरजपुर  नौनिहालों के संपूर्ण शारीरीक विकास के प्रतिबद्ध हैं जिला प्रशासन-कलेक्टर श्री दीपक सोनी

 

सुभाष गुप्ता 

नौनिहालों के घरों तक पौष्टिक आहार सुरक्षित पहुंच सुविधा के साथ डिजिटल माध्यम से जानकारी परिजनों तक पहुचाने की कवायद जारी

सूरजपुर 17 अप्रैल 2020/कोरोना वायरस संक्रमण व प्रभाव से नौनिहालों को सुरक्षित रखने के साथ साथ उनके शारिरीक विकास में किसी तरह से बाधा उत्पन्न नहीं हो, इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल जी की मंशा को साकार करते जिलें के कलेक्टर श्री दीपक सोनी के कुशल नेतृत्व में कई मोर्चो पर जिला प्रशासन की टीम ने तमाम सुरक्षा मानकों के पालन करने के साथ जागरूकता की अलख व नौनिहालों के शारीरीक विकास के लिए बंद आगबांड़ी केंद्रों के वावजूद सुरक्षित तौर पर डोर टू डोररेडी टू ईट समाग्रीयों की उपलब्ता कराने के साथ साथ डिजिटल तकनीक के माध्यम सें शुरू किया गया कार्यक्रम को प्राथमिकता के साथ पोषण के साथ ही प्रारंभिक बाल्यावस्था देखरेख एवं शिक्षा को महत्वपूर्ण पहलू के रूप में किया जा रहा है। आपको बताते चलें कि लाकडाउन अवधि में राज्य सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा  शून्य से छह वर्ष के नौनिहालों के समग्र विकास के लिए प्रारंभिक बाल्यावस्था देखरेख एवं शिक्षा (ईसीसीई) पर आधारित एक अभिनव प्रयास शुरू किया गया है। इसके तहत डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से अभिभावकों तक नौनिहालों के समग्र विकास की सटीक सूचनाएं प्रेषित की जा रही है। इस योजना के सुचारू क्रियान्वयन के निर्देश दिए गए हैं। इसके परिपालन को जमीनीस्तत पर अमलीजामा पहनाने के लिए कलेक्टर श्री दीपक सोनी नें महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए, कहा है कि लाकडाउन के वजह सें बंद हुए आंगनबाड़ी केंद्रों में दर्ज नौनिहालों के स्वास्थ्य और प्रारंभिक शिक्षा प्रभावित न हो, इसके लिए पोषणआहार को डोर टू डोर  राशन पहुंचाया जा रहा है,जिसमें अभी तक करीब जिलें संचालित आगनबाड़ी केंद्रों पर दर्ज 85059 नौनिहालों तक विकासखंडवार अधिकारियों के निगरानी में घरों तक पहुचाने के प्रगति प्रतिवेदन कलेक्टर श्री सोनी के निगरानी में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विवाह विभाग मुक्तानंद खुटें द्वारा किया जा रहा है।इस दौरान कलेक्टर श्री सोनी ने राज्य सरकार द्वारा प्रारंभ किया गया डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से अभिभावकों तक नौनिहालों की समग्र विकास की सटीक सूचनाओं की श्रृंखला का प्रसारण प्रत्येक सोमवार को किया जा रहा है। प्रत्येक सोमवार को वाट्सएप्प के माध्यम से शून्य से 3 वर्ष आयु समूह और 3 से 6 वर्ष आयु समूह के विकास से संबंधित 3-4 मिनट के दो संदेश विभाग द्वारा प्रेषित किए जाएंगे। जिन अभिभावकों के पास स्मार्ट फोन उपलब्ध है, उन तक विभाग द्वारा वाट्सएप्प के माध्यम से संदेश प्रेषित किए जाएंगे। अन्य अभिभावकों तक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा यह संदेश पोषणआहार वितरण या गृह भेंट के समय पहुंचाए जाएंगे और उपयुक्त परामर्श भी दिया जाएगा। कार्यकर्ताओं को संदेश देते समय कोरोना वायरस (कोविड-19) के फैलाव की रोकथाम के लिए निर्धारित निर्देश जैसे-स्वच्छता सामाजिक दूरी आदि का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है।

उक्त संबंध में सूरजपुर जिलें में जानकरीयों लाकडाउन अवधि में भी नौनिहालों के परिजनों तक निर्बाध रूप से पहुचाने के लिए एवं महत्व सें संबंधित जानकारी व सुरक्षा मानकों का पालन के लिए प्रेरित करने के लिए जिलें के सभी विकासखंडो में ब्लाक परियोजना अधिकारी, कर्मचारी, आगबांड़ी सुपरवाईजर, कार्यकर्ता एवं सहायिकाओ द्वारा जमीनी स्तर पर उद्देश्य को सार्थककरनें में जुटी हुई है।

 

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook