ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया : कलेक्टर ने दी 52.96 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

 
कोरिया : कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने समग्र शिक्षा योजनान्तर्गत वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2021-22 के अनुसार 27 प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में दीर्घ मरम्मत कार्यों हेतु प्राक्कलन एवं डिजाईन अनुसार 52 लाख 96 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। जिसमें विकासखण्ड खडगवां के प्राथमिक शाला चीपहाउस के लिए 2 लाख 50 हजार, प्राथमिक शाला खुटरापारा के लिए 2 लाख, प्राथमिक शाला कारीछापर के लिए 2 लाख, माध्यमिक शाला तामडांड के लिए 2 लाख 6 हजार, प्राथमिक शाला कौडीमार के लिए 2 लाख 20 हजार, माध्यमिक शाला दुग्गी के लिए 2 लाख, प्राथमिक शाला सिंघत के लिए 3 लाख 50 हजार, माध्यमिक शाला बडेसाल्ही के लिए 3 लाख, प्राथमिक शाला कोचका के लिए 2 लाख, विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के प्राथमिक शाला गिरजापुर के लिए 2 लाख, प्राथमिक शाला नगर के लिए 4 लाख, माध्यमिक शाला सरईगहना के लिए 2 लाख 50 हजार, प्राथमिक शाला परचा के लिए 2 लाख, प्राथमिक शाला सारा के लिए 2 लाख 50 हजार, विकासखण्ड भरतपुर के प्राथमिक शाला रीसागाडा के लिए 1 लाख, विकासखण्ड सोनहत के माध्यमिक शाला तंजारा के लिए 1 लाख 09 हजार, माध्यमिक शाला लटमा के लिए 1 लाख 20 हजार, प्राथमिक शाला कटगोडी के लिए 1 लाख, बालक आश्रम तेलीमुडा के लिए 32 हजार, माध्यमिक शाला घुघरा के लिए 2 लाख 09 हजार, विकासखण्ड मनेन्द्रगढ के माध्यमिक शाला साल्ही के लिए 1 लाख, माध्यमिक शाला लोहारी के लिए 2 लाख, प्राथमिक शाला रापाखेडा के लिए 1 लाख, प्राथमिक शाला ताराबहरा के लिए 2 लाख, माध्यमिक शाला बेलबहरा के लिए 2 लाख, माध्यमिक शाला लालपुर के लिए 2 लाख एवं बालक प्राथमिक शाला खोंगापानी के लिए 2 लाख रूपए की राशि शामिल है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook