दुर्ग आपदा पीड़ितों की सहायता के लिए आगे आया पावर ग्रिड कारपोरेशन
दुर्ग 16 अप्रैल 2020/आपदा पीड़ितों की सहायता के लिए पावर ग्रिड कारपोरेशन ने भी बड़ी सहायता की है। पावर ग्रिड कारपोरेशन कुम्हारी ने कुम्हारी अस्पताल को पीपीई किट भी प्रदान किया है। साथ ही 2310 किलोग्राम तुवर दाल, 379 किलो अचार भी प्रदान की है। इसके अलावा पावर ग्रिड कारपोरेशन मेदेसरा ने 2000 किलोग्राम चावल, 200 किलोग्राम दाल, 1000 किलोग्राम आटा, 200 किलोग्राम शक्कर, 50 किलोग्राम चाय पत्ती एवं 16 पेटी तेल राहत शिविरों के लिए एवं जरूरतमंदों के लिए प्रदान किए हैं।
Leave A Comment