ब्रेकिंग न्यूज़

दुर्ग :  धमधा में हेल्थ केयर अब होगा बेहतरीन, अगले महीने तक तैयार हो जाएगा नया स्वास्थ्य केंद्र, रेडियोलाजी और ओटी की सुविधाएं होंगी उपलब्ध

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 


 
- कलेक्टर ने किया निरीक्षण, पुराने अस्पताल में पर्याप्त सुविधाओं के अभाव को देखते हुए नया भवन बनाने के दिये थे निर्देश, नया भवन नवंबर महीने तक बनकर हो जाएगा तैयार

- अस्पताल के कैंपस के निकट ही सस्ती दवाओं का स्टोर भी, अहिवारा में भी जल्द आरंभ होगी सस्ते दवाओं की दुकान, कलेक्टर ने देखी तैयारी
 
No description available.

दुर्ग : धमधा में पुराने अस्पताल में अपर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाओं को देखते हुए आधुनिक सुविधाओं वाले नये अस्पताल के निर्माण का निर्णय शासन ने पिछले वर्ष लिया था। अब नये अस्पताल की इमारत लगभग तैयार है और फिनिशिंग का काम चल रहा है। यहां आपरेशन थियेटर, रेडियोलाजी, फिजियोथैरेपी आदि सभी सुविधाएं होंगी। अस्पताल के पुराने कैंपस में एनआरसी चलेगा। इस तरह धमधा में अब बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर हेल्थ को लेकर खड़ा हो जाएगा। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज धमधा में स्वास्थ्य केंद्र की निर्माणाधीन इमारत का निरीक्षण किया। एसडीएम श्री बृजेश क्षत्रिय ने बताया कि नवंबर महीने तक इसका काम हो जाएगा। कलेक्टर ने कैंपस में लैंडस्केपिंग सहित मरीजों और उनके परिजनों की जरूरत के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अस्पताल के लिए आवश्यक फर्नीचर एवं अन्य जरूरतें भी पूरी कर लें ताकि अस्पताल की बिल्डिंग बनते ही इसे काम में लाया जा सके। अस्पताल के निकट ही सस्ती दवाओं का स्टोर होगा। अस्पताल के पीछे कैंपस में डाक्टर्स के रहने के लिए आवास होंगे ताकि कैंपस में ही होने पर किसी भी आपात वक्त में डाक्टरों की सेवाएं ली जा सकें। कलेक्टर ने बोरी अस्पताल का भी निरीक्षण किया और यहां हो रहे निर्माण कार्यों के संबंध में निर्देश भी दिए।
No description available.

नगपुरा में धीमी रफ्तार को लेकर जताई सख्त नाराजगी, बोरी में जल्द निर्माण करने दिये निर्देश- कलेक्टर सबसे पहले नगपुरा पहुंचे। वहां उन्होंने स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में हो रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने निर्माण कार्यों की सुस्त गति पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि पिछले दौरे में कार्य को तेजी से करने निर्देश दिये गये थे। इसके बावजूद अपेक्षित प्रगति नहीं आई है। उन्होंने एजेंसी को युद्धस्तर पर कार्य करते हुए नवंबर महीने तक काम पूरा करने कहा। बोरी स्कूल का निरीक्षण भी उन्होंने किया और जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिये। बोरी तहसील के कार्यालय का निर्माण भी तेजी से हो रहा है। इसका कार्य दिसंबर तक पूरा होने की उम्मीद है। धमधा में जिस जगह पर एक करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से इंग्लिश मीडियम का निर्माण हो रहा है वो स्कूल भी उन्होंने देखा।
No description available.

ढाबा का गौठान देखा, लुमती नाले के बगल में है ढाबा, नरवा योजना से किसानों को पर्याप्त पानी- ग्राम ढाबा के गौठान में स्व-सहायता समूह की महिलाएं अनेक उत्पादन गतिविधियों में लगी हुई हैं।  बटेर पालन कर रही महिलाओं ने बताया कि दो महीने में बटेर बेचकर उन्होंने 13 हजार
 
No description available.
रुपए कमाये हैं। इसी प्रकार तालाब में मछली पालन करने वाली महिलाओं ने बताया कि इसी सीजन में उन्होंने मछली बीज डाले थे और दस हजार रुपए लाभ प्राप्त किये हैं। वर्मी कंपोस्ट से महिलाओं ने 25 हजार रुपए का लाभ कमाया है। गांव के लोगों ने बताया कि लुमती नाले का जीर्णोद्धार गांव के किसानों के लिए वरदान की तरह साबित हुआ और पानी का स्तर काफी बढ़ा है। इस दौरान एसडीएम श्री विनय पोयाम एवं अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
No description available.
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook