ब्रेकिंग न्यूज़

बिना लायसेंस के चला रहे थे दुकान, कीमत भी एमआरपी से अधिक लगा रहे थे सील करने की कार्रवाई की गई

 

 दर्ग 16 अप्रैल 2020/एसडीएम श्री खेमलाल वर्मा ने अपनी टीम के साथ आज ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक निरीक्षण किया। यहां उन्होंने ग्राम कुथरेल में एमआरपी से अधिक कीमत पर सामग्री बेचने और बिना लायसेंस दुकान चलाने को लेकर एक दुकान सील कराई और शुल्क भी लगाया गया। एसडीएम ने बताया कि एमआरपी से अधिक दाम पर सामान बेचने की शिकायत जहां से भी आ रही हैं वहां दबिश देकर सतत कार्रवाई चल रही है।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook