ब्रेकिंग न्यूज़

भिलाई  वृद्ध दंपति को उपलब्ध कराया गया भोजन

 दुर्ग 15 अप्रैल 2020/दिनांक 14.02.2020 को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के आॅन लाईन विधिक सहायता नंबर 15100 मे ंनेहरू नगर भिलाई के वृद्ध दम्पत्ति के द्वारा खाने पीने की व्यवस्था नहीं होना बताते हुए जीविकोपार्जन के लिए खाने की सुविधा उपलब्ध कराये जाने बाबत शिकायत दर्ज कराई गई। नालसा में दर्ज कराई गई शिकायत की जानकारी छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर को दूरभाष के माध्य से प्राप्त हुई तद्पश्चात् छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव श्री सिद्धार्थ अग्रवाल के द्वारा टेलीफोन के माध्यम से दी गई जानकारी के आधार पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग के अध्यक्ष/जिला न्यायाधीश श्री गोविंद कुमार मिश्रा के द्वारा तत्काल वृद्ध दम्पत्तियों को विधिक सहायता उपलब्ध कराने के संबंध में सचिव को आदेशित किए जाने पर श्री राहूल शर्मा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग के द्वारा वृद्धजन दम्पत्तियों से दूरभाष पर चर्चा कर चाही गई विधिक सहायता के संबंध में पूछताछ किए जाने पर उनके द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के फलस्वरूप लाॅकडाउन एवं शाररिक परिस्थितियों का वर्णन करते हुए खाने की व्यवस्था प्रदान किए जाने का निवेदन किया गया। जिस पर से दम्पत्तियों को तत्काल भोजन की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook