ब्रेकिंग न्यूज़

लोदाम और लवाकेरा राहत शिविर में अन्य राज्य से आए 216 जरूरतमंद श्रमिक, मजदूरों को मिला आश्रय

 जिला प्रशासन की तरफ से नास्ता, भोजन एवं अन्य जरूरत की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है

मास्क का उपयोग करने के साथ ही एक दूसरे से परस्पर एक मीटर की दूरी बनाए रखें हुए है 
 
 
 
जशपुरनगर 15 अप्रैल 2020/ कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के दिशा निर्देश में जशपुर जिले के लोदाम और लवाकेरा में अन्य राज्य से आए श्रमिकों एवं जरूरतमंद लोगों को राहत शिविर में ठहराया गया है। जिला प्रशासन के द्वारा उनके लिए नास्ता, भोजन और अन्य जरूरत की चीजें उपलब्ध कराई जा रही है। लोदाम में 81 श्रमिकों और मजदूरों को रूकवाया गया है। लवाकेरा राहत शिविर में लगभग 135 अन्य राज्य से आए जरूरतमंद लोगों के लिए रूकने के साथ ही भोजन की व्यवस्था कराई गई है। स्थानीय और पंचायत स्तर पर भी श्रमिकों के लिए ठहरने की व्यवस्था कराई गई है और पंचायत के माध्यम से उन्हें भोजन और राशन सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है।
लाॅकडाउन के दौरान अन्य राज्य से आए लोग जिनके पास काम नहीं थे। रूकने की व्यवस्था नहीं थी। उनके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से मददगार कर रही है। राहत शिविर में लोगों को समझाईश देते हुए बाहर नहीं निकलने के लिए कहा जा रहा है। साथ ही एक दूसरे से परस्पर 1 मीटर की दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई है और उनके लिए साबून, सेनेटाईजर, मास्क की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। राहत शिविर में रूके हुए श्रमिकों को साबून से नियमित हाथ धोने के लिए कहा जा रहा है और वे मास्क का उपयोग कर रहे है। शहर में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे और अनावश्यक न भटके इसके लिए जिला प्रशासन सार्थक पहल कर रही है जशपुर जिले के स्वंयसेवी, समाज सेवी के लोग आगे हाथ बढ़ाकर प्रशासन की हर संभव मदद कर रहे है। राहत शिविर में रहने वाले लोगों ने संतुष्टी जाहिर करते हुए छत्तीसगढ़ शासन एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद भी दिया है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook