सूरजपुर शारीरिक दूरी का पालन करते हुये मनरेगा अंतर्गत कार्य निरंतर हो रहा संचालित
सूरजपुर 15 अप्रैल 2020/षासन द्वारा जारी आदेष के परिपालन में जिले में कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देषन व मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अष्वनी देवांगन के मार्गदर्षन में मनरेगा योजनांतर्गत कार्य में लगे श्रमिकों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जारी निर्देषों व नियमों के अंतर्गत जागरूक कर कार्य किया जा रहा है। जिसमें श्रमिक नियमित रूप से सोशल डिस्टेंस को ध्यान मे रखकर 2 मीटर की दूरी बनाते हुए गोदी खोदने का कार्य कर रहे हैं। मनरेगा अधिकारियों के द्वारा निर्देषानुसार कार्यो की सतत् निगरानी की जा रही है, और कोरोना से सुरक्षा उपायों को ध्यान में रखकर समय-समय पर श्रमिकों को जागरूक करने का कार्य भी किया जाता है, इसके साथ ही प्रत्येक साइट पर हाथ धोने के लिए हैंडवॉश एवं पानी की व्यवस्था सुचारू रूप से किया गया है।
श्रमिकों की बात करें तो जिले में मनरेगा अंतर्गत वर्तमान में 29354 श्रमिक कार्य कर रहें हैं। सभी श्रमिक स्थिति की गंभीरता को समझते हुए शासन के समस्त निर्देषों का पालन करते हुए कार्य संपादित कर रहें हैं, श्रमिक काम शुरू करने से पूर्व एवं काम के बाद नियमित रूप से हैंडवॉश कर रहे हैं और गमछा का उपयोग करके मास्क के रूप में सुरक्षा करते हुए एक अनुषासित एवं जागरूक नागरिक होने का परिचय भी दे रहे हैं।
Leave A Comment