सूरजपुर सीमावर्ती ग्रामों में डोर टू डोर हो रहा सर्विलेन्स सर्वे
सूरजपुर, 15 अप्रैल 2020/कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव हेतु कलेक्टर श्री दीपक सोनी के द्वारा जिले में रहवासियों की सुरक्षा से संबंधित सभी आवश्यक कार्यो को प्राथमिकता से करनें के लिए विभिन्न विभागों की संयुक्त टीम के माध्यम से प्रगति पर निगरानी कर रहे हैं।
इसी क्रम में सूरजपुर जिलें के सीमा क्षेत्र से लगे जिलों में संक्रमण से प्रभावित मामले सामने आते ही उन्होंने ग्रामवार संयुक्त टीम के माध्यम से डोर टू डोर सर्विलेंस कराया जा रहा है। इन कार्यो में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत कर्मि सहित अन्य विभागों की टीम लगातार कर रही है। इसके अलावा इन पंचायतों में जागरूकता अभियान व सुरक्षा के मानको का पालन करने के लिए नियमित तौर पर प्रेरित करने के साथ ही पालन पर भी निगरानी किया जा रहा है। सर्विलेंस कार्यो में मुख्य तौर पर पंचायत के प्रत्येक घरों में स्वास्थ कर्मियो द्वारा डोर टू डोर जाकर सदस्यों की सख्या, बाहर से आने वाले लोगों की जानकारी सहित परिवार के सदस्यों को सर्दी, खांसी, बुखार की षिकायत जैसी जानकारियां संकलित कर रहे हैं।
इसी प्रकार कोरोना महामारी से बचने के उपाय बताकर जागरूक करते हुए लोगों को घर पर रहने की सलाह दिया जा रहा है तथा उन्हें सुरक्षा एवं बचाव के निर्धारित नियमों से अवगत कराया जा रहा है तथा लाॅकडाउन की अवधि में घर में ही रहने कहा जा रहा है। ग्रामीणों को सेनेटाइजर, मास्क, गमछा, हैंडवाॅस, साबुन से हाथ धुलाई करने, सोषल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा नागरिकों मूलभूत आवष्यकता जैसे, राषन, दाल, सब्जी की भी जानकारी लेकर जरूरतमंदों को सामग्रियों का वितरण किया जा रहा है। वहीं सीमावर्ती क्षेत्रों में दूसरे जिलें से आवागमन पूरी तरह से बंद करने के साथ सीमा पूर्ण रूप से सीलबंद है। इस दौरान पगडंडियों, वन्य मार्गों सहित बांध, नदियों के रास्तों से नाव के सहारे जिलें में प्रवेश करने के सभी वैकल्पिक मार्गों पर भी निगरानी नियमित अलग-अलग शिफ्टों में दलकर्मी कर रही है। इनका मनोबल बढ़ाने के लिए कलेक्टर श्री सोनी स्वयं तथा अधिकारियों की टीम को निरीक्षण कर इन स्थानो पर कार्यरत कर्मचारियों से स्थितियों से अवगत होकर सामने आई परेशानियों का भी निराकरण किया गया है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सर्वे का कार्य 04 कलस्टर में बांटकर क्रमशः कलस्टर तारा के तहत शिवनगर, तारा एवं जनार्दन पंचायत, कलस्टर बकिरमा के तहत कोटेया, महोरा एवं बकिरमा पंचायत, कलस्टर विंध्याचल के तहत बलदेवनगर, हरिहरपुर, विंघ्याचल पंचायत एवं कलस्टर चंदननगर के तहत महेशपुर, नवापारा खुर्द, चंदननगर पंचायत को लिया गया है। सर्वे में 09 टीम प्रभारी की देख-रेख में 38 ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरूष एवं महिला तथा 47 मितानिनों के द्वारा घर-घर जाकर सर्वे का कार्य किया जा रहा है। इन 12 ग्राम पंचायतों में कुल 3476 घर व कुल जनसंख्या 76322 हैं जिसमें आज तक 2172 घरों का सर्विलेंस किया जा चुका है। बहरहाल अभी तक भेजे गए सभी जांच सैंपल के रिपोर्ट निगेटिव आए हैं। इससे अभी तक जिलें मे कही भी मामले सामने नही आए हैं। इस कारण कलेक्टर श्री सोनी ने आमजनो सें घरो पर सुरक्षित रहने के साथ सुरक्षा के मापदंडों का पालन करने के लिए अपील किया है।
Leave A Comment