लाॅकडाउन में जरुरतमंद नागरिकों हेतु राशन एवं अन्य व्यवस्था की पूर्ति हेतुनोडल अधिकारी नियुक्त
सुभाष गुप्ता TNIS
सूरजपुर 14 अप्रैल 2020/कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु लाॅकडाउन के दौरान जरुरतमंद नागरिकों हेतुराषन की व्यवस्था प्रषासन तथा स्वयं सेवी संस्था तथा दान-दाताओं द्वारा की जा रही है। लाॅकडाउन के दौरान लोगो को घर में रहनें की सलाह दी जा रही है। स्वयं सेवी संस्था एवं दान-दाताओं से प्राप्त होनें वाले सामाग्री (राषन, मास्क, सेनेटाईजर इत्यादि) को एकत्रित करनें एवं जरुरतमंदलोंगो के घरों में आवष्यकसामाग्री पंहुचाने के लिए डोनेषन आॅनव्हील्स प्रारंभ किया गया है। जिसकें संचालन के लिए श्री मुक्तानंद खुटेजिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग मोबाईल नम्बर 9407933930 नोडल अधिकारी एवं श्री विनोद राय जिलाषिक्षा अधिकारी मोबाईल नम्बर 9926480936 नोडल अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है।
Leave A Comment