ब्रेकिंग न्यूज़

सूरजपुर  कलेक्टर के निर्देष पर अपर कलेक्टर श्री मोटवानी ने नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर लाॅकडाउन के नियमों की दी जानकारी

 सुभाष गुप्ता 

सूरजपुर 14 अप्रैल 2020/कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देशन में अपर कलेक्टर एस.एन. मोटवानी प्रतिदिन सुबह 09 से देर शाम तक नगरीय निकाय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर लाॅकडाउन के नियमों का पालन, आमजनो को सुरक्षित व सुलभता से दिनचर्या की समाग्रीयों की उपलब्धता के लिए संचालित हो रहे मंडियों व दुकानों का समयाविधि में संचालन की गतिविधियों व स्वच्छता अभियान के प्रगति पर हर दिन स्वयं पहुंच कर निगरानी कर रहे हैं। उक्त संबंध में अपर कलेक्टर श्री मोटवानी ने बताया कि कलेक्टर श्री दीपक सोनी के द्वारा जिले के रहवासियों को कोरोना वायरस केे बढ़ते हुए संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए नियमित तौर पर जिले के नगरीय निकाय व ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत् अधिकारियों, कर्मचारियों का हौसला अफजाई करने के साथ-साथ इस मुहिम में आमजनों को सहभागी बनाकर अपने घरों, क्षे़त्रों में रहने वाले लोगों को संपूर्ण लाॅकडाउन के उद्देष्य को सार्थक करने के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावा पडोसी जिलों व प्रांतों के सीमावर्ती क्षेत्रों से आने वाले लोगो की निगरानी करने हेतु पर्याप्त दल बल की ड्यूटि कलेक्टर के निर्देष पर लगाई गई है, जिसका निरीक्षण कर अपर कलेक्टर ने उन्हें कर्तव्यों के प्रति सजग रहने और अपना कार्य तत्परता से करने कहा। इसके अतिरिक्त आमजनों से भी अपील किया है कि लाॅकडाउन का पालन करें घर पर ही रहें घर से बाहर न निकले सिर्फ जरुरी काम होने पर ही सीमित अवधि के लिए फेस मास्क, गमछा, रुमाल आदि से मुंह एवं नाक को पूरी तरह ढ़क कर ही बाहर आएं, बेवजह बाहर निकलने, घुमने अथवा बाहर निकलने का कारण संतोषप्रद नहीं होने की दषा में वैधानिक कार्यवाही की जावेगी जिसके लिए आप स्वयं उत्तरदायी होंगे, यह भी ध्यान रखें कि सोषल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किसी भी प्रकार से न हो 01 मीटर से अधिक दूरी के अंतराल से ही सामग्री खरीदी करें, सोषल डिस्टेंसिंग का पालन कराना दुकान संचालकों की भी जिम्मेदारी होगी, निर्धारित मार्किंग पर ही लोग अपनी बारी का इंतजार करेंगे। नियमों के किसी भी प्रकार के उल्लंघन की दषा में दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook