ब्रेकिंग न्यूज़

सूराजपुर : कलेक्टर ने ली लाईफ लाईन एक्सप्रेस के सफल आयोजन हेतु व्यापारिक, सर्व समाज प्रमुखों की बैठक

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

 
सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने संगठनों से कलेक्टर ने की अपील
 
No description available.

सूरजपुर : कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में व्यापारिक संगठनों एवं सर्व समाज प्रमुखों की बैठक ली। जिसमें क्षेत्र के नागरिकों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सूरजपुर जिले के सभी समाजों के प्रमुखों को लाईफ लाईन एक्सप्रेस आएगी जो 26 सितम्बर से 14 अक्टूबर तक रहेगी, इसकी विस्तृत जानकारी दी। उन्होने बताया कि विशेषज्ञ डॉक्टरों की विशेष दल द्वारा कटे-फटे होठों, जले हुए अंग, मोतियाबिंद, कान एवं हड्डी संबंधी सुधारात्मक चिकित्सा एवं अन्य चिकित्सा सलाह देकर जरूरतमंदों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। 

जहां उन्होंने ट्रेन के रुकने की व्यवस्था, ओपीडी, बैठक व्यवस्था, मरीजों के लिए बेड की व्यवस्था, डॉक्टरों सहित सर्व समाज के प्रमुखों को बताया। उन्होंने इस दौरान सभी व्यापारिक एवं समाज प्रमुखों को क्षेत्र के मरीजो का सर्वश्रेष्ठ इलाज हो, सहयोग की अपील की है, जिस पर सभी संगठन ने सभी क्षेत्रों में सहयोग करने की बात कही तथा कलेक्टर की इस पहल को सराहा। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने मरीजों के बेहतर सुविधा के लिए मरीजों को लाने ले जाने के लिए परिवहन की व्यवस्था, डीजल, भोजन, टेन्ट, आवास, सुरक्षा व्यवस्था, शौचालय, पानी की व्यवस्था, साउंड सिस्टम, दवाई की उपलब्धता, मच्छरदानी अन्य सहयोग के लिए आग्रह किया जिससे मरीजों सर्वश्रेष्ठ सुविधा देकर ईलाज किया जा सके।

  इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर, संयुक्त कलेक्टर श्री शिव बनर्जी, एसडीएम रवि सिंह, व्यापारिक संगठन एवं सर्व समाज प्रमुख उपस्थित थे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook