ब्रेकिंग न्यूज़

सूरजपुर : कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ली

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

No description available.
 
सूरजपुर : कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग की बैठक लेकर विभाग के कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर ने समीक्षा बैठक में स्वास्थ विभाग में चिकित्सीय व्यवस्थाओं की जानकारी लेकर एंबुलेंस, दवाई की उपलब्धता, शासन द्वारा संचालित महत्वपूर्ण हाट बाजार योजना की जानकारी लेकर हाट बाजार योजना के अंतर्गत उपचार किये जा रहे विभिन्न प्रकरणों की जानकारी ब्लॉक  वाइज देने निर्देश दिए। उन्होंने संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के निर्देश दिए तथा डॉक्टर एवं नर्सों की उपलब्धता सुनिश्चित करने सीएमएचओ निर्देशित किया।
 
उन्होंने पोस्टमार्टम की रिपोर्ट समय पर उपलब्ध कराने तथा संस्था में कितना पीएम हुआ उसका प्रतिदिन रिपोर्ट प्रस्तुत करने निर्देशित किया। कलेक्टर ने विभिन्न कारणों से अन्यत्र अटैच है उन्हें आवश्यकता एवं जरूरत के आधार पर मूल पदस्थापना स्थल पर भेजने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव, सीएमएचओ डॉ. आर एस सिंह, सिविल सर्जन डॉ. शशि तिर्की, बीएमओ एवं चिकित्सीय कर्मचारी उपस्थित थे।   

 कलेक्टर ने सभी चिकित्सा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि निरंतर सेवा भाव से अच्छा कार्य करें जिससे मरीजों को सही समय में स्वास्थ्य लाभ मिल सके। उन्होंने सभी चिकित्सा स्टाफ को मुख्यालय में निवास करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने निर्देश दिए। उन्होंने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा सुविधा विश्व स्तरीय हो योजना बनाने कहा। कलेक्टर ने कोरोना की तीसरी लहर की संभावनाओं को देखते हुए बेड एवं दवाई की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा पात्र व्यक्तियों का शत प्रतिशत वैक्सीन लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सीय स्टाफ को ट्रेनिंग की व्यवस्था करने सीएमएचओ को निर्देश दिए।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook