ब्रेकिंग न्यूज़

कोरोनो वायरस के संक्रमण पर लाॅकडाउन परिस्थिति में आ रही समस्या के लिए विधिक सेवा आॅन लाईन नंबर पर करे शिकायत

 

दुर्ग 11 अप्रैल 2020/कोरोना वायरस के सक्रमण पर लाॅकडाउन के कारण लोगों को आ रही  समस्या के लिए विधिक सेवा प्राधिकरण सहायता पहॅूचा सकता है। इसके लिए माननीय श्री गोविंद कुमार मिश्रा जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग के द्वारा विशेष रूप से जनमानस में जागरूकता लाये जाने हेतु पैरालीगल वाॅलिटियर के माध्मय से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा  है जिसमें विशेष रूप से ’’सोशल डिस्टेंस’’ के महत्व को बताया जा रहा है तथा कोरोना वायरस के सक्रमण से बचने लिए अपनाये जाने वाले उपायों के बारे में बताया जा रहा है।

माननीय अध्यक्ष महोदय द्वारा लाॅकडाउन के कारण लोगों को खाने- पाने एवं रहने के संबंध में आ रही असुविधा को देखते हुए पैरालीगल वाॅलिटियर के माध्यम से राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के ( विधिक सेवा प्राधिकरणों के माध्यम से आपदा पीडितों को विधिक सहायता)  योजना 2015 के तहत् विधिक सहायता उपलब्ध कराई जावेगी। तथा नालसा के टोल फ्री नंबर 15100 पर शिकायत दर्ज कराये जाने पर पैरालीगल वाॅलिटियर के माध्यम से संबंधित पीडित को विधिक सहायता पहॅूचाये जाने क कार्यवाही की जावेगी। इसके लिए पैरालीगल वाॅलिटियर को आॅन लाईन प्रशिक्षण छ.ग.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं युनिसेफ  के द्वारा दिया गया है जिसमें विशेष रूप से कोरोना वायरस से कैसे बचा जाना है और पीडित लोगों की मदद किस प्रकार से किया जाना है इस संबंध में विशेष रूप से जानकारी पैरालीगल वाॅलिटियर को प्रदान की गई है।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook