ब्रेकिंग न्यूज़

कलेक्टर के निर्देश पर अपर कलेक्टर श्री मोटवानी ने सूरजपुर वन मण्डल अंतर्गत कोरबा जिला के  बॉर्डर पर नाकाबंदी का किया निरीक्षण

 

सूरजपुर 11 अप्रैल 2020/कलेक्टर श्री दीपक सोनी के द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले के सभी वन क्षेत्र से लगी सीमाओ को तत्काल सील बंद करने वनमंडलाधिकारी श्री जेआर भगत तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीष राठौर को निर्देषित किया था। जिसपर कार्यवाही करते हुए सीलबंद की कार्यवाही की गई और वन तथा पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी इन क्षेत्रों में लगाई गई है साथ ही ये निर्देश जारी किए गए हैं की सीामावर्ती क्षेत्रों मे जो भी नाके लगे है उनमे 24 घंटे पुलिस बल मौजुद रहे एवं किसी भी जनसामान्य को एंट्री न दिया जाए, साथ ही केवल अतिआवष्यक मालवाहक गाड़ियों को ही एंट्री की अनुमति होगी। इसी के परिपालन में आज अपर कलेक्टर श्री एस.एन. मोटवानी ने वन मंडल सूरजपुर अंतर्गत कोरबा की सीमा पर आने जाने वाले वाहनों को प्रतिबंधित करने के लिए वन विभाग द्वारा की गई नाकाबंदी के तहत तारा के समीप कोरबा जिला के ग्राम पंचायत मदनपुर के जामपानी (जंगल में) तथा ग्राम पंचायत हरिहरपुर के रिझना बहरा (वन ग्रामप्रेमनगर) व कोरबा जिला के अंतर्गत पुटाझरिया के मध्य नाकाबंदी का निरीक्षण किया गया। नाकाबंदी पॉइंट्स पर फॉरेस्ट गार्ड्स तैनात पाए गए, जो कि 8-8 घंटे की शिफ्ट आज प्रातः 8 बजे से ड्यूटी पर लगाए गए हैं निरीक्षण में सही पाया गया है। श्री मोटवानी ने डयूटी में तैनात पुलिस व वन कर्मियों को मौके पर पहंुच कर हौसला बढाया।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook