नगर पालिक निगम भिलाई ने सैनिटाइजिंग कार्य में निगम ने झोंकी ताकत
दुर्ग 10 अप्रैल 2020/नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र को संक्रमण मुक्त बनाने के लिए सफाई एवं सैनिटाइजिंग का कार्य निरंजर जारी है, निगम के स्वास्थ्य विभाग का अमला व्हीकल माउंटेड मशीन द्वारा फागिंग एवं हैन्ड स्प्रे द्वारा तथा पानी टैंकरों के माध्यम से सैनेटाइज का कार्य सघन रूप से कर रहे है। कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम हेतु निगम प्रशासन आमजन से अपील कर रही है कि लोग अपने घर में ही रहे ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके, वहीं लाॅक डाउन के तहत सोशल डिस्टेंस बनाए रखने सभी सार्वजनिक स्थानों की माॅनिटरिंग भी नियमित रूप से की जा रही है। भिलाई निगम के सभी जोन के स्वास्थ्य विभाग की टीम अपने अपने क्षेत्र के वार्डों में सोडियम हाइपोक्लोराइट के घोल से घरों, दुकान, सार्वजनिक स्थानों बाजार, मंच इत्यादि के साथ ही घरों के खिड़की, दरवाजे व फर्नीचरों, फर्श इत्यादि को सेनीटाइज कर रही है। आज जोन 01 व जोन 03 में 31 सफाई कर्मचारियों ने 675 घरों तथा 29 मोहल्लों में हैन्ड स्प्रे से सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करते हुए सेनेटाइज करने का कार्य करते हुए आमजन को घरों को स्वच्छ बनाए रखने की अपील किए। जोन स्वास्थ्य अधिकारी सक्सेना व आर.पी. तिवारी ने बताया कि जलजनित बीमारी पीलिया से रोकथाम हेतु लगभग 1000 घरों में क्लोरीन टैबलेट का वितरण किया जा रहा है एवं पीलिया जैसे जलजनित बीमारियों से बचाव हेतु पानी उबालकर एवं छना हुआ साफ पीने की जानकारी दी जा रही है। वार्ड 23 दीपक गली, मोची मोहल्ला, मदरटेरेसा नगर, वार्ड 20 प्रगति नगर, वार्ड क्रं. 23 संत रविदास नगर, छावनी थाना कार्यालय व सी.एस.पी.कार्यालय नंदिनी रोड ,पुलिस लाईन आवास, वार्ड 23 मछ्ली मार्केट, वार्ड 22 साहू मोहल्ला, ज्ञानोदय स्कूल के पास, पेन्टर गली, आर्दश नगर, अहमद नगर, नहर किनारे, तिवारी गली, शिव मंदिर लाइन, संतोषी पारा, चक्की लाइन, सोनी लाइन, आशादीप काॅलोनी, कांजी हाउस लाईन खम्हरिया बस्ती, माडल टाउन सड़क-01 से 03 तक, यादव पारा कोसा नगर, राधिका नगर, प्रियदर्शनी परिसर आश्रय स्थल, राजीव नगर, इंदिरा नगर पम्प हाउस लाईन, उड़िया गली, शक्ति गेट लाईन, सहारा गली, प्रेम गली, आनंद पुरम,सनातन नगर, 1,2,3 एम.आई.जी.-225 से 329 तक हुड़को, एम.आई.जी./1 से 33 तक सोडियम हाइपोक्लोराइड के घोल से स्वास्थ्य विभाग के अमला ने टैंकर व हैन्ड स्प्रे के माध्यम से सेनेटाइज किया गया।
Leave A Comment