ब्रेकिंग न्यूज़

 राज्य के निर्देषों के अनुरूप करें लघु वनोपजों के संग्रहण तथा प्रसंस्करण कार्य - कलेक्टर श्री दीपक सोनी
वन विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर सुरक्षित कार्य करते हुए संग्रहण कार्य कराने दिये आवष्यकदिषानिर्देष

सूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी के द्वारा वनमण्डलाधिकारी श्री जे.आर.भगत व मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अष्वनी देवांगन की उपस्थिति में वन विभाग व राष्ट्रीय आजीविका मिषन के अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में लघु वनोपजों के संग्रहण तथा प्रसंस्करण कार्य के लिए राज्य शासन के दिशा निर्देशों के परिपालन में आवष्यकदिषानिर्देष दिये हैं। उन्होंने कहा है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य के अंतर्गत वनोपज की शासकीय खरीदी जारी रखनी है। यह कार्य सीजनल प्रकृति का है और समय निकल जाने से संग्राहकों को नुकसान हो सकता है। इसलिए ग्रामीणों द्वारा लघु वनोपज संग्रहण कार्य को लाकडाउन के दौरान रोका न जाये। उन्होंने कहा कि वनांचल में रह रहे वनवासियों की वनोपज से आमदनी उनके जीवनयापन के लिए बहुत आवश्यक है।
 
उल्लेखनीय है कि राज्य में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लाॅकडाउन के दौरान लघु वनोपज संग्रहण, प्रसंस्करण, परिवहन तथा भण्डार में अति-आवश्यक कार्य के लिए न्यूनतम श्रमिकों और ग्रामीणों की कार्य करने की अनुमति देने तथा परिवहन, भण्डारण सेवा शर्तों के अधीन चालू रखने के संबंध में शासन द्वारा दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। कलेक्टर ने इसके लिए राष्ट्रीय ग्रामीण मिषन के अधिकारियों को क्षेत्रों का दौरा करने जिसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को स्थानीय स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार कर प्रेरित करने एवं इस कार्य का सतत् निगरानी के निर्देषदियें है। उन्होंने वन अधिकारियों को समिति प्रबंधकों की बैठक लेकर समूह की महिलाओं को इस कार्य के लिए उचित प्रषिक्षणप्रदाय करने एवं कार्य में प्रगति लाने कहा है।
 
  इस दौरान कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने जिले के महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से दूरभाष के माध्यम से बात की जिसमें उनसे खाद्य योग्य वनोपज हर्रा, बहेड़ा, चरौटा, महुआ फूल, चिरौंजी तथा अन्य वनोपज का संग्रहणसीजन पर कर लेने संबंधी चर्चा की और प्रोत्साहित भी किया है।
बैठक में वन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी एवं राष्ट्रीय आजीविका मिषन के अधिकारिगण मौजूद थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook