ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया : स्वतंत्रता दिवस समारोह फाइनल ड्रेस रिहर्सल 13 अगस्त 2021 को

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा


कोरिया :  स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त 2021 के गरिमामय आयोजन हेतु कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने सभी विभागों को दायित्व सौंपा है। इसी क्रम में कलेक्टर ने परेड का फाइनल ड्रेस रिहर्सल रामानुज हायर सेकंडरी स्कूल ग्राउंड, मिनी स्टेडियम बैकुंठपुर के प्रांगण में 13 अगस्त 2021 को प्रातः 8.30 बजे से करने के निर्देष दिए हैं।

इस हेतु माईक, लाइट, जनरेटर की व्यवस्था कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग कोरिया एवं अनुविभागीय अधिकारी, लोक निर्माण विभाग(विद्युत/यांत्रिकी) बैकुंठपुर, चिकित्सा दल की व्यवस्था मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोरिया को दी गयी है।

कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी परेड कार्यक्रम के प्रभारी की जिम्मेदारी होगी कि वे समय पूर्व समय पूर्व सभी दलों को रिहर्सल हेतु कार्यक्रम स्थल रामानुज हायर सेकंडरी स्कूल ग्राउंड, मिनी स्टेडियम बैकुंठपुर लायें। रिहर्सल के नोडल अधिकारी रक्षित निरीक्षक कोरिया होंगे।

साथ ही फाइनल रिहर्सल में सभी विभाग के कार्यालय प्रमुख भी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे और सभी रिहर्सल दिवस एवं फाईनल रिहर्सल में जलपान की व्यवस्था कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग कोरिया के द्वारा किया जायेगा।

रिहर्सल से सम्बंधित जिम्मेदारी पुलिस अधीक्षक, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग (विद्युत, यांत्रिकी) बैकुण्ठपुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, जिला शिक्षा अधिकारी, परियोजना समन्वयक राजीव ग़ांधी शिक्षा मिशन, रक्षित निरीक्षक, प्राचार्य रामानुज उ.मा.वि.बैकुंठपुर एवं प्राचार्य कन्या उ.मा.वि.बैकुंठपुर को दी गई है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook