ब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर : डुप्लीकेट जॉब कार्ड बनाकर वित्तीय अनियमितता पाये जाने पर ग्राम रोजगार सहायक की सेवा समाप्त

  द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा


 जनपद पंचायत कुसमी के सीईओ ने पद से पृथक कर सेवा समाप्ति का दिया आदेश

बलरामपुर : महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजनांतर्गत जनपद पंचायत कुसमी के ग्राम पंचायत सेरंगदाग में डुप्लीकेट जॉब कार्ड बनाकर राशि गबन करने की शिकायत प्राप्त हुई थी।
 
उक्त शिकायत की जांच श्कियत निवारण समन्वयक द्वारा जनपद पंचायत कुसमी में मनरेगा के कार्यक्रम अधिकारी, ऑपरेटर और ग्राम रोजगार सहायक की उपस्थिति में किया गया। जिसमें रंजिता तथा मोहरमनियां के जॉब कार्ड पंजीयन एवं ऑनलाईन भुगतान संबंधी जांच की गई।

उक्त प्रकरण में जांच उपरांत प्रस्तुत प्रतिवेदन में पाया गया कि वर्तमान ग्राम रोजगार सहायक एवं तत्कालीन मेट/उपसरपंच श्री हरिगोविन्द यादव ग्राम पंचायत सेरंगदाग द्वारा कूटरचित तरीके से अपने परिवार एवं अन्य परिवार का एक से अधिक जॉब कार्ड जारी किया गया तथा दोनों जॉब कार्ड में मजदूरी का भुगतान कराया गया।

उक्त प्रकरण में ग्राम रोजगार सहायक श्री हरिगोविन्द यादव के विरूद्ध 39 दिन की राशि 7 हजार 410 रूपये वसूली तथा डाटा एन्ट्री ऑपरेटर श्री शारदा चरण कुशवाहा से 24 दिन की राशि 4 हजार 560 रूपये वसूली करते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही किया जाना उचित होगा।

कार्यरत ग्राम रोजगार सहायक श्री हरिगोविंद यादव के द्वारा अनियमितता किये जाने के कारण जिला पंचायत बलरामपुर-रामानुजगंज के द्वारा पद से पृथक करने हेतु अनुमोदन उपरांत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुसमी के द्वारा ग्राम रोजगार सहायक को पद से पृथक करते हुए सेवा समाप्त की गई है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook