ब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर : चलती-फिरती गाड़ी हाट बाजारों में करेगी लोगों का उपचार, जिले को मिले 06 मोबाईल हेल्थ क्लीनिक एम्बुलेंस

  द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा


एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना के तहत प्रदाय एम्बुलेंस से प्रत्येक विकासखण्ड को मिलेगी स्वास्थ्य सेवाएं

विधायक व कलेक्टर ने हरी झण्डी दिखाकर एम्बुलेंस को किया रवाना

बलरामपुर :  जनजातीय बाहुल्य तथा भौगोलिक रूप से पाट प्रदेश का भाग व सुदूर उत्तर-पूर्वी जिला बलरामपुर में स्वास्थ्य सेवाएं निरंतर बेहतर हो रही हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा भौतिक व मानव संसाधनों का बेहतर प्रबंधन कर दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है।
 
No description available.

कोविड के चुनौती भरे दौर में भी प्रशासन स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार व सुदृढ़ीकरण की दिशा में कार्य कर रहा है। मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक शासन की ऐसी ही महत्वाकांक्षी योजना है जो हाट-बाजारों में ग्रामीणजनों को उपचार करती है।
No description available.

हाट-बाजारों व दूर-दराज के इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं के पहुंच बढ़ाने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना के तहत जिले को 06 मोबाईल हेल्थ एम्बुलेंस की सौगात मिली है। सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं रामानुजगंज विधायक श्री बृहस्पत सिंह व कलेक्टर श्री इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने जिला चिकित्सालय परिसर से मोबाईल हेल्थ एम्बुलेंस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिले के प्रत्येक विकासखण्ड को एक-एक एम्बुलेंस प्रदाय किया गया है, जो क्षेत्र के सभी हाट-बाजारों मे घूम-घूमकर ग्रामीणों को इलाज करेगी।

हाट-बाजारों में मोबाईल हेल्थ क्लीनिक एम्बुलेंस के माध्यम से प्रशिक्षित चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों का दल मरीजों स्वास्थ्य जांच व उपचार करेगी। मोबाईल हेल्थ क्लीनिक एम्बुलेंस में चिकित्सक के साथ लैब टेक्नीशियन, स्टाफ नर्स एवं फार्मासिस्ट की सेवाएं भी नागरिकों को मिलेगी तथा उचित सलाह के साथ निःशुल्क दवा भी प्रदाय किया जायेगा। प्रमुख रूप से गैर संचारी रोग जिसमें खून जांच, बी.पी., शुगर, मलेरिया, टाईफाईड एवं समस्त कीटबेसेस जांच की जा सकेगी एवं उच्च स्तरीय रेफरल  सुविधा भी उपलब्ध होगी।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत सिंह, सिविल सर्जन डॉ. आर.के. त्रिपाठी, डॉ. राजीव तिवारी,पार्षद श्री अशोक जायसवाल, विधायक प्रतिनिधि श्री विनोद तिवारी सह जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook