ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया :आपके द्वार आयुष्मान” अभियान अन्तर्गत  निःशुल्क आयुष्मान ई-कार्ड बनवाने का अवसर अब 31 अगस्त तक

  द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा


कोरिया : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि “आपके द्वार आयुष्मान” अभियान अन्तर्गत अब 31 अगस्त 2021 तक जिले में निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है। एक्टिव च्वॉइस सेंटरों में निःशुल्क आयुष्मान ई-कार्ड बनेंगें।

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनान्तर्गत अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभ देने के उद्देश्य से “आपके द्वार आयुष्मान” अभियान का क्रियान्वयन किया जा रहा है।
 
इस हेतु सामाजिक आर्थिक जातीय जनगणना 2011 के परिवार एवं समस्त राशन कार्डधारी परिवार को अपना राशन कार्ड, आधार कार्ड एवं मोबाईल नंबर लेकर अपने निकटतम च्वॉइस सेंटर में जाना होगा।

च्वॉइस सेंटर के द्वारा हितग्राहियों का उनके पात्रतानुसार निःशुल्क आयुष्मान ई-कार्ड बनाकर प्रदाय किया जा रहा है। इस हेतु आमजन अपने क्षेत्र के एन.एम., मितानिन तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ता से संपर्क करें एवं कोविड-19 के संबंध में जिला प्रशासन एवं राज्य शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook