ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया : दिव्यांगजनों के लिए विशिष्ट दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने स्वावलंबन मास का आयोजन

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा


कोरिया : छत्तीसगढ़ शासन समाज कल्याण विभाग के द्वारा 1 अगस्त से 31 अगस्त 2021 तक स्वावलंबन मास का आयोजन किया जाना है, इस दौरान दिव्यांगजनों का राष्ट्रीय डाटाबेस तैयार करने के उददेश्य से विशिष्ट दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यू0डी0आई0डी) परियोजना के तहत जिले के शत प्रतिशत पात्र एवं चिन्हाकिंत दिव्यांगजनो का दिव्यांगता प्रमाण पत्र यू0डी0आई0डी पेार्टल के माध्यम से ऑनलाईन जारी किया जावेगा।

स्वावलंबन मास के तहत जिले के प्रत्येक जनपद पंचायत अन्तर्गत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के चिन्हाकिंत दिव्यांगजनों के पहुँच हेतु स्वालंबन रथ (मोबाईल यूनिट) का संचालन किया जावेगा।
 
स्वावलंबन रथ के माध्यम से परियोजना से संबंधित प्रचार-प्रसार पंजीयन हेतु आवश्यक दस्तावेजों का ऑफलाईन या आनलाईन संकलन प्रत्येक दिव्यांगजनों के घर-घर जाकर यू0डी0आई0डी एवं दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए स्वावलंबन रथ के साथ एक ऑपरेटर एवं एक सहायक जिला स्तर पर चिन्हित कर भेजे जायेगें।

दिव्यांगजनों के विशिष्ट दिव्यांगता  प्रमाण पत्र हेतु आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए ग्रामीण क्षेत्रान्तर्गत गठित केन्द्र दल ग्राम पंचायत के सचिव, आंगनबाडी कार्यकर्ता, विकलांग मितान एवं शहरी क्षेत्रान्तर्गत गठित केन्द्र दल आंगनबाडी कार्यकर्ता तथा संबंधित नगरीय निकाय द्वारा वार्डवार नियुक्ति संबंधित अधिकारी द्वारा की जावेगी। स्वावलंबन मास को सफल एवं परिणाम मूलक बनाने के लिए स्थानीय जन प्रतिनिधियों का सहयोग एवं ऑनलाइन पंजीयन हेतु सी.एस.सी एवं उनके अमले की मदद भी ली जावेगी। इस संबंध में कलेक्टर श्री धावड़े द्वारा सभी जनपद पंचातयों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नगरीय निकायों तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook