ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया : एडिप एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना से मिलेगा दिव्यांगजनों को लाभ

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा


योजना के लाभ हेतु निकटतम जन सेवा केन्द्र में पूर्णतः निःशुल्क होगा पंजीकरण

कोरिया : उप संचालक समाज कल्याण ने बताया कि सामाजिक एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सम्पूर्ण भारत वर्ष में आर्थिक एवं शारीरिक रूप से कमजोर वर्ग के हित के लिए दो प्रमुख योजनाएं एडिप योजना 1983-दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण हेतु सहायता एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना 2016 बी.पी.एल श्रेणी के वरिष्ट नागरिकों को वृद्वावस्था से संबंधित किसी भी प्रकार की दिव्यांगता एवं शारीरिक रूप से कमजोर वरिष्ट नागरिकों को नित्य जीवन सहायक उपकरण प्रदाय किये जाने हेतु भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) को क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त किया गया है। क्रियान्वयन एजेंसी के द्वारा उपरोक्त योजनाओं हेतु सहायक उपकरणों के लिए लाभार्थियों का पंजीयन, चिन्हांकन कर चयनित लाभार्थियों को उपकरणों का निःशुल्क वितरण किया जाता है।

वर्तमान में कोविड-19 महामारी के कारण अभ्यर्थियों को एक स्थल पर एकत्रित किया जाना उचित नहीं होने के कारण एलिम्को और मेसर्स सी.एस.सी ई-गर्वेनेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड (सी.एस.सी) के मध्य हुए अनुबन्ध के अनुसार लाभार्थियों का पंजीकरण उनके निकटतम जन सेवा केन्द्र (सी.एस.सी) में किया जा रहा है जो पूर्णतः निःशुल्क है।

अभ्यर्थियों को जन सेवा केन्द्र (सी.एस.सी) में उपस्थिति के समय बी.पी.एल कार्ड, सीनियर सिटिजन पेंशन कार्ड प्रमाण पत्र, जो जिला प्रशासन द्वारा जारी किया गया हो, जिला चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रमाणित दुर्बलता प्रमाण पत्र, एक पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ एवं आवासीय प्रमाण पत्र हेतु आधार कार्ड, वोटर आई.डी कार्ड, राशन कार्ड जिसमें सीनियर सिटिजन की जन्मतिथि का उल्लेख हो, लेकर आना होगा। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े द्वारा जिले के सभी जनपद पंचायतों एवं नगरीय निकायो को इस संबंध में निर्देशित किया गया है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook